कोडरमा: भाजपा सांसद रविंद्र राय कोडरमा पहुंचे और पत्रकारों से बात की. उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में पेश किए गए बजट को सबसे बेहतरीन बताया. साथ ही बीजेपी सरकार की आलोचना
सांसद रविन्द्र राय रविवार को गिरिडीह में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचेंगे, इसी बीच वो गिरिडीह से पहले कोडरमा सर्किट हाउस पहुंचे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के नेता बजट की आलोचना जरूर करेंगे लेकिन बजट के किन मुद्दों पर उनका विरोध है, उसका जवाब वो खुद नहीं जानते.
उन्होंने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि यह बजट आम लोगों और किसानों को राहत पहुंचाने वाला बजट है. बजट से सबसे ज्यादा लाभ किसानों को पहुंचेगा, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का अबतक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया.
कोडरमा सांसद रविंद्र राय ने महागठबंधन को लेकर भी कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम के बीच सीट बंटवारे को लेकर जो खीचड़ी पक रही है, वैसे में लोकसभा के पहले ही महागठबंधन धाराशाई हो जाएगा.