कोडरमा: पंचायत चुनाव के नतीजे मतगणना के बाद सामने आ रहे हैं. कोडरमा पॉलिटेक्निक कॉलेज में पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती का काम सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है. कोडरमा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में दूसरे दिन मतगणना कर्मी सुबह 8 बजे से मतपत्रों की गिनती के काम मे लगे हैं. वहीं मतपत्रों की गिनती में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए उपायुक्त आदित्य रंजन मतगणना केंद्र में मुस्तैदी के साथ जमे हैं. वहीं सुरक्षाकर्मी लगातार सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद दिख रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में पंचायत चुनाव के दूसरे फेज का मतगणना जारी, डोमचांच ,मरकच्चो और सतगावां प्रखंड में हुआ था मतदान
कोडरमा के मरकच्चो, डोमचांच और सतगावां प्रखंड के लिए 19 मई को वोट डाले गए थे. पंचायत चुनाव के 5 जिला परिषद पद के लिए 32 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. जिला परिषद के 5 पदों में 3 पद के परिणाम सामने आ चुके हैं. वहीं जिला परिषद के दो पदों के लिए मतगणना का काम जारी है. यहां बता दें कि जिला परिषद भाग 1 सतगावां से नीतू देवी, डोमचांच भाग संख्या 2 से शांति प्रिया और मरकच्चो भाग संख्या 11 से गुड़िया देवी विजयी घोषित हुई हैं.