कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमति एक मरीज की पहचान की गई है. मरीज को कोलकाता से लाया गया है. जानकारी के अनुसार फरार चल रहे एक वारंटी को कोडरमा पुलिस कोलकाता से गिरफ्तार कर कोडरमा लाई थी. जेल भेजने से पहले उसकी सदर अस्पताल में कोविड जांच की गई. जांच में आरोपी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. आरोपी में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज को सदर अस्पताल में भर्ती किया गयाः फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में सदर अस्पताल कोडरमा में रखा गया है. कोडरमा के सिविल सर्जन अनिल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में वारंटी में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. कल कोरोना पॉजिटिव मरीज का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए रांची भेजा जाएगा. आरटीपीसीआर रिपोर्ट में स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज शुरू कर दिया गया है. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मियों को गाइडलाइन के अनुसार मरीज का इलाज करने का निर्देश दिया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंपः फिलहाल कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है और स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि कहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज नए वेरिएंट JN.1 से तो संक्रमित नहीं है. हालांकि कोडरमा के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के मरीजों के लिए सदर अस्पताल में खास तैयारी की है. सदर अस्पताल में कोविड डेडिकेटेड वार्ड बनाया गया है. साथ ही सस्पेक्टेड मरीजों की जांच पर जोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-