ETV Bharat / state

एनजीटी की रोक के बाद भी बालू का अवैध उठाव जारी, मामले की होगी जांच

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 2:30 PM IST

कोडरमा में एनजीटी की रोक के बाद भी बालू का अवैध उठाव जारी है. जिला खनन विभाग के द्वारा जारी बालू डंप में बालू का स्टॉक नहीं दिखा. इसको लेकर खनन पदाधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच होगी.

continues Illegal lifting of sand in Koderma even after NGT ban
कोडरमा

कोडरमा: 10 जून से एनजीटी के आदेश के बाद कोडरमा में बालू के उठाव पर रोक लगा दिया गया है. यह रोक 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा. लेकिन इस आदेश को दरकिनार करते हुए बालू का अवैध उठाव अब भी जारी है. बालू डंप और डंप में बालू का स्टॉक की उपलब्धता होने की लिस्ट जारी विभाग की ओर से की गयी है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध खनन, प्रशासन को नहीं है सुध

इस मामले को लेकर जिला खनन विभाग की ओर से कई बालू डंप और डंप में बालू का स्टॉक की उपलब्धता होने की सूची जारी भी कर दी गई है. लेकिन रियलिटी चेक में सतगावां थाना क्षेत्र के तीन बालू डंप में बालू का स्टॉक नहीं दिखा. सतगावां थाना क्षेत्र के यह तीनों डंप खाली पाए गए. सतगावां प्रखंड के खैरा कला में 3,00,000 सीएफटी, समलडीह डंप में 1,47,000 सीएफटी और कटैया में 19,000 सीएफटी बालू स्टॉक होने की सूची खनन विभाग की ओर से जारी की गई थी. लेकिन जब इन तीनों बालू डंप का जायजा लिया गया तो यहां डंप में बालू का स्टॉक मिला ही नहीं.

देखें पूरी खबर

बहरहाल खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने कहा कि इन तीनों बालू डंप की जांच की जाएगी. इसको लेकर खनन पदाधिकारी दरोगी राय ने बताया कि पिछले 1 साल से यह तीनों डंप संचालित नहीं थे. गौरतलब है कि एनजीटी की रोक के बाद चोरी छिपे बालू का अवैध खनन नदियों से किया जा रहा हैं और इन बालू को मुंह मांगी कीमत पर बिक्री की जा रही है. आपको बता दें कि बालू की क्राइसिस के कारण कई निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.

continues Illegal lifting of sand in Koderma even after NGT ban
बालू की विवरणी

कोडरमा: 10 जून से एनजीटी के आदेश के बाद कोडरमा में बालू के उठाव पर रोक लगा दिया गया है. यह रोक 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा. लेकिन इस आदेश को दरकिनार करते हुए बालू का अवैध उठाव अब भी जारी है. बालू डंप और डंप में बालू का स्टॉक की उपलब्धता होने की लिस्ट जारी विभाग की ओर से की गयी है.

इसे भी पढ़ें- देवघर में धड़ल्ले से जारी है बालू का अवैध खनन, प्रशासन को नहीं है सुध

इस मामले को लेकर जिला खनन विभाग की ओर से कई बालू डंप और डंप में बालू का स्टॉक की उपलब्धता होने की सूची जारी भी कर दी गई है. लेकिन रियलिटी चेक में सतगावां थाना क्षेत्र के तीन बालू डंप में बालू का स्टॉक नहीं दिखा. सतगावां थाना क्षेत्र के यह तीनों डंप खाली पाए गए. सतगावां प्रखंड के खैरा कला में 3,00,000 सीएफटी, समलडीह डंप में 1,47,000 सीएफटी और कटैया में 19,000 सीएफटी बालू स्टॉक होने की सूची खनन विभाग की ओर से जारी की गई थी. लेकिन जब इन तीनों बालू डंप का जायजा लिया गया तो यहां डंप में बालू का स्टॉक मिला ही नहीं.

देखें पूरी खबर

बहरहाल खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने कहा कि इन तीनों बालू डंप की जांच की जाएगी. इसको लेकर खनन पदाधिकारी दरोगी राय ने बताया कि पिछले 1 साल से यह तीनों डंप संचालित नहीं थे. गौरतलब है कि एनजीटी की रोक के बाद चोरी छिपे बालू का अवैध खनन नदियों से किया जा रहा हैं और इन बालू को मुंह मांगी कीमत पर बिक्री की जा रही है. आपको बता दें कि बालू की क्राइसिस के कारण कई निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं.

continues Illegal lifting of sand in Koderma even after NGT ban
बालू की विवरणी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.