कोडरमा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को कोडरमा से खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण का आगाज करेंगे. इस बाबत कोडरमा में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. साथ ही प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी गंभीर और सजग दिख रहा है. मुख्यमंत्री मंगलवार को हवाई मार्ग से कोडरमा पहुचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर पहले जेजे कॉलेज में उतरेगा. इसके बाद यहां से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचेंगे.
बागीटांड़ स्टेडियम में बनाया गया भव्य पंडाल और स्टेजः आपको बता दें कि बागीटांड़ स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को लेकर बड़ा स्टेज बनाया गया है. साथ ही भव्य पंडाल का निर्माण भी कराया गया है. जहां 10 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पूरे शहर में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बैनर, पोस्टर और कटआउट्स लगाए जा रहे हैं. साथ ही जगह-जगह तोरण द्वार का निर्माण कराया गया है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं और नेताओं में गजब का उत्साह नजर आ रहा है. पार्टी की ओर से भी जोर-शोर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत की तैयारी की गई है.
सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगेः मुख्यमंत्री के कोडरमा आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं. कोडरमा के उपायुक्त आदित्य रंजन ने कार्यक्रम के बाबत पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और मंगलवार को होने वाले कार्यक्रम की रूप-रेखा तैयार की. खतियानी जोहार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोगों को सरकार का विजन भी बताएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में लंच करेंगे. कोडरमा में लंच के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला गिरिडीह के लिए रवाना हो जाएगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 जनवरी को गिरिडीह में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.