कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर परिषद अध्यक्ष पद का सीट सामान्य होने के साथ ही राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलने लगा है. साल भर पहले अध्यक्ष पद का चुनाव महिला आरक्षित किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन इसके अध्यक्ष सीट सामान्य घोषित किया गया (Jhumri Telaiya Municipal Council President seat) है. जिसके बाद पुरुष उम्मीदवारों ने भी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- नगर निकाय चुनाव: चक्रिय आरक्षण ने वर्तमान जनप्रतिनिधियों की बढ़ाई मुश्किलें, जानिए कैसे करेंगे डैमेज कंट्रोल
पिछले निकाय चुनाव में समीकरण कुछ अलग थे. जहां भारी संख्या में महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में नजर आ रही थी और पुरुष उम्मीदवार महिलाओं के पक्ष में अपना समर्थन दे रहे थे. अब महिला आरक्षित सीट से सामान्य सीट घोषित होने के बाद झुमरी तिलैया शहर की राजनीतिक फिजा भी बदल गई (Jhumri Telaiya Municipal Council seat unreserved) है. नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम ने एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए अपनी ताल ठोक दी है और अधूरे पड़े कामों को पूरा करने की बात कह रहे हैं. दूसरी तरफ अध्यक्ष पद के दावेदार सैयद नसीम ने कहा कि कुछ लोग सामान्य सीट घोषित होने से पहले अपनी पत्नियों को चुनावी मैदान में प्रबल दावेदार बता रहे थे लेकिन सीट सामान्य होने के बाद अब खुद अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. पल-पल बदलते ऐसे लोगों की सोच से उन्होंने शहरी मतदाताओं को सावधान रहने की अपील की है
दूसरी तरफ अध्यक्ष पद की महिला दावेदार ब्यूटी सिंह ने कहा कि झुमरी तिलैया नगर परिषद अध्यक्ष पद का सीट सामान्य होने से वो थोड़ीं विचलित जरूर हुई हैं. लेकिन इस नए समीकरण के बाद चुनावी मैदान में पुरुष उम्मीदवारों का भी स्वागत करती हैं. वहीं राखी भदानी ने कहा कि महिला सीट से सामान्य सीट की घोषणा से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. सीट सामान्य होने से अब चुनाव में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और बेहतर कार्य करने वाले को लोग अध्यक्ष पद का ताज पहनाएंगे.
दूसरी तरफ कोडरमा में नगर निकाय चुनाव (Koderma Municipal Election) की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने में प्रशासन भी जुट गया है और चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार के मुताबिक सरकार से मिले निर्देश के अनुसार नगर परिषद चुनाव की तैयारी की जा रही है. झुमरी तिलैया नगर परिषद में कुल 28 वार्ड हैं और यहां की आबादी तकरीबन 88 हजार है, जिसमें 64 हजार मतदाता हैं. नगर परिषद चुनाव को लेकर झुमरी तिलैया में कुल 53 बूथ बनाए जाएंगे.