कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देश की महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना देते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य सरकार को बने 2 साल हो गए हैं लेकिन महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए राज्य सरकार के पास कोई विजन ही नहीं है. महिला विकास के क्षेत्र सरकार कोई काम नहीं कर पा रही है.
ये भी पढ़ेंः International Women's Day: विस्थापन के दर्द को पीछे छोड़ 200 महिलाएं कपड़े सिल कर बना रही भविष्य
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि राज्य में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि आज अपने दम पर महिलाएं समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. इसके अलावे केंद्र सरकार की ओर से कौशल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की कवायद लगातार जारी है.
गौरतलब है कि झारखंड की महिलाएं आज भी ईट भट्ठा या अन्य जगह मजदूरी करते देखी जा सकती हैं साथ ही सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए योजनाएं तो जरूर चलाने का दावा करती हैं लेकिन ये योजनाएं धरातल पर दम तोड़ती नज़र आती हैं.