कोडरमा: जिले के तिलैया डैम के ऐतिहासिक चेचेरो पार्क में मेरु कैंप से आए बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया. बीएसएफ के डीआईजी सीडी अग्रवाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया और ऐतिहासिक चेचेरो पार्क के आस पास फैली गंदगी को साफ किया गया.
डीआईजी सीडी अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने के साथ-साथ इस इलाके को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है और लोगों से स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की जा रही है.
बता दें कि तिलैया डैम के चेचेरो पार्क में शुरू किए गए स्वच्छता अभियान में बीएसएफ के अधिकारियों के साथ 50 जवान भी मौजूद थे, सभी ने मिलकर पार्क और इसके आसपास 2 किलोमीटर के जंगली इलाकों और पिकनिक स्पॉट को साफ सुथरा बनाया.
मौके पर पूरी तन्मयता से जुटे बीएसएफ के जवान महेश कुमार ने बताया कि अक्सर लोग इस पर्यटन इलाकों में अपनी खुशियां मनाने आते तो जरूर हैं, लेकिन गंदगी इन इलाकों में छोड़ कर चले जाते हैं. उन्होंने प्राकृतिक वादियों के बीच बसे इस चेचेरो पार्क को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से स्वच्छता बरकरार रखने की अपील की.
ये भी देखें- RIMS में मारपीट को लेकर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, प्रशासन को जवाब पेश करने का दिया आदेश
तिलैया डैम का यह चेचेरो पार्क पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ ऐतिहासिक भी है. इस पार्क के साथ चाचा नेहरू के खास रिश्ते रहे हैं. उनकी प्रतिमा यहां के ऐतिहासिक पहलू को दर्शाने के लिए काफी है.