कोडरमाः मजदूर यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल का असर कोडरमा में भी दिखा है. बीमा कर्मी, पोस्टल विभाग के कर्मचारी और बैंककर्मी के अलावे दूसरे मजदूर संगठन भी हड़ताल पर है, जिसके कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ कोडरमा थर्मल पावर प्लांट के अलग-अलग मजदूर यूनियनों ने भी हड़ताल को लेकर प्रदर्शन किया. महंगाई, छटनी, मंदी और निजीकरण के खिलाफ बुलाए गए इस देशव्यापी हड़ताल के प्रति लोगों ने अपना समर्थन जताते हुए एक दिन के लिए कामकाज पूरी तरह से बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें- दुमका में नहीं खुला धान क्रय केंद्र, किसान बिचौलियों के हाथों धान बेचने को मजबूर
डाककर्मी बालमुकुंद यादव ने बताया कि फिलहाल यह हड़ताल सांकेतिक तौर पर एक दिन के लिए किया गया है, लेकिन अगर इसके बावजूद सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो यह आंदोलन और भी व्यापक होगा.