कोडरमा: झुमरी तिलैया नगर परिषद के 14 ऑटो-टीपर की बैट्री अपराधियों ने गायब कर दी है. इससे शहर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है. बताया जा रहा है कि झुमरी तिलैया बाईपास स्थिति पार्किंग में ऑटो-टीपर खड़ी थी. रात्रि में अज्ञात अपराधियों ने इन गाड़ियों से बैट्री चोरी कर ली. बैट्री चोरी की सूचना तिलैया पुलिस को दी गई. पुलिस पार्किंग स्थल पहुंच कर जांच कर रही है.
कचरे का निष्पादन करने वाली कंपनी के कैंपस में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है, जो काफी सुरक्षित है. इसके बावजूद शातिर अपराधियों ने गाड़ी से बैट्री चोरी कर ली. नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि सुबह सफाईकर्मी गाड़ी लेने पार्किंग स्थल पहुंचे और ऑटो-टीपर स्टार्ट करने लगे, तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी. इसके बाद कर्मियों ने गाड़ी की जांच की, तो बैट्री गायब थे.
जांच में जुटी पुलिस
ऑटो-टीपर की मदद से नगर परिषद क्षेत्र में डोर टू डोर और सड़कों पर बने कूड़ा प्वाइंट से कचरा उठाव किया जाता है. ऑटो-टीपर बंद होने से ना हीं डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन किया गया और न हीं शहर से कचरे का उठाव हो रहा है. इससे शहर में जगह-जगह गंदगी दिखने लगी है. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रितेश दुबे ने बताया कि बैट्री चोरी की सूचना तिलैया थाना की दी गई, तत्काल पुलिस पहुंची है. पुलिस की ओर से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. गाड़ियों के नहीं चलने से सफाई कार्य ठप है. हालांकि, शीघ्र ही वैकल्पिक व्यस्वथा के तहत सफाई कार्य शुरू कराया जाएगा.