कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के मीरगंज पंचायत के झरगांव में घर के बाहर काटकर रखे गए गेहूं के बोझे को असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी. इस अगलगी की घटना में राजेन्द्र प्रसाद यादव के गेहूं के दर्जनों बोझे जलकर नष्ट हो गए. अगलगी की खबर सुन बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैला और कई गेहूं के बोझे जलकर राख हो गए.
आग लगने के साथ ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक कई गेहूं के बोझे जल चुके थे. ग्रामीणों की तत्परता से पास ही खलिहान में रखे गए सैकड़ों गेहूं के बोझे जलने से बचाए गए. घटना के वक्त राजेन्द्र यादव सपरिवार घर में सोए हुए थे. पीड़ित राजेन्द्र यादव ने बताया कि काफी मेहनत से गेहूं की कटनी कर बोझे को घर के बाहर इकट्ठा कर रखा था. जो आग लगने से पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गए.
ग्रामीणों ने बताया कि राजेन्द्र यादव एक साधारण किसान हैं जिनके परिवार की स्थिति काफी दयनीय है. इस अगलगी की घटना के बाद राजेन्द्र यादव के समक्ष अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए काफी कठिनाइओं का सामना करना पड़ेगा. इस संबंध में पीड़ित राजेंद्र यादव ने सतगावां थाना में आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस को दिए आवेदन में राजेंद्र यादव ने बताया कि घर के पीछे गेहूं के करीब 100 बोझा रखा हुआ था. इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनमें आग लगा दी. जिससे उनकी पूरी फसल जलकर राख हो गयी. उन्होंने बताया कि 10 दिन पूर्व भी उनके अरहर के खेत में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी. दस दिनों के अंदर लगातार दूसरी बार उनके यहां अगलगी की घटना घटी है, उन्होंने पुलिस से अगलगी की घटना को अंजाम देने वाले कि पहचान कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है.