कोडरमा: विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को होना है. इसको लेकर आज सभी पोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों को क्लस्टर की ओर रवाना किया गया. जिला मुख्यालय में बने ईवीएम स्टोर रूम से चुनाव कर्मियों को ईवीएम आवंटित किए गए.
कोडरमा में कुल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला कल ईवीएम में लॉक हो जाएगा. चुनाव के लिए कुल 352 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा कर्मियों और मतदान कर्मियों को पूरी तैयारी के साथ भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार में कूदे खेसारी लाल, कहा- नून रोटी खाएंगे BSP को जिताएंगे
गौरतलब है कि कोडरमा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 39 हजार 845 है. इसमें 1 लाख 77 हजार 738 पुरुष मतदाता और 1 लाख 62 हजार 123 महिला मतदाता हैं. वहीं, 4 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इस बार कोडरमा विधानसभा में तकरीबन 7 हजार 405 युवा वोटर हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.