ETV Bharat / state

प्रवासी मजदूरों को लाया जाएगा कोडरमा, उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर 12 बसों को किया रवाना

प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए कोडरमा से 12 बसों को रवाना किया है. उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए बसों को रवाना किया है.

12 buses from Koderma dispatched to bring migrant laborers
बसों को रवाना करते डीसी
author img

By

Published : May 8, 2020, 12:04 PM IST

कोडरमा: जिले में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की कवायद तेज हो गई है. मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूरों को लाने के लिए 12 बसों को कोडरमा जिले से रवाना किया गया है. उपायुक्त रमेश घोलप समेत अन्य आला अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि 12 बसों में 9 बसें ओडिशा, दो बस छत्तीसगढ़ और एक बस मध्य प्रदेश जाएगी और वहां फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस कोडरमा लाया जाएगा. मजदूरों की घर वापसी को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन ने ठोस रणनीति तैयार की है. पहले चरण में इन तीन राज्यों के अलावे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से भी प्रवासी मजदूरों को लाया जाना है. फिलहाल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के प्रशासन के साथ कोडरमा जिला प्रशासन की वार्ता हो चुकी है, उसी के आलोक में दोनों राज्यों के बीच सहमति बनने के बाद मजदूरों को लाया जाना है.

ये भी देखें- गुजरात में फंसे प्रवासी मजदूर आज टाटानगर पहुंचेगे, प्रशासन ने सभी तैयारियां की

इससे पहले भी ट्रेन के जरिए हटिया और धनबाद पहुंचे मजदूरों के साथ-साथ छात्रों को बसों के जरिए कोडरमा वापस लाया गया था. उपायुक्त रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को लाने के लिए बसों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगी. इसके साथ ही मजदूरों के खाने-पीने से लेकर उनके सेनेटाइजर और मास्क का पूर्ण इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि मजदूरों को लाने के बाद सुविधा केंद्र में उनका स्क्रीनिंग होगा. जिसके बाद ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह देकर घर भेजा जा सकेगा.

कोडरमा: जिले में प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की कवायद तेज हो गई है. मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे मजदूरों को लाने के लिए 12 बसों को कोडरमा जिले से रवाना किया गया है. उपायुक्त रमेश घोलप समेत अन्य आला अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया.

देखें पूरी खबर

बता दें कि 12 बसों में 9 बसें ओडिशा, दो बस छत्तीसगढ़ और एक बस मध्य प्रदेश जाएगी और वहां फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस कोडरमा लाया जाएगा. मजदूरों की घर वापसी को लेकर कोडरमा जिला प्रशासन ने ठोस रणनीति तैयार की है. पहले चरण में इन तीन राज्यों के अलावे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से भी प्रवासी मजदूरों को लाया जाना है. फिलहाल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के प्रशासन के साथ कोडरमा जिला प्रशासन की वार्ता हो चुकी है, उसी के आलोक में दोनों राज्यों के बीच सहमति बनने के बाद मजदूरों को लाया जाना है.

ये भी देखें- गुजरात में फंसे प्रवासी मजदूर आज टाटानगर पहुंचेगे, प्रशासन ने सभी तैयारियां की

इससे पहले भी ट्रेन के जरिए हटिया और धनबाद पहुंचे मजदूरों के साथ-साथ छात्रों को बसों के जरिए कोडरमा वापस लाया गया था. उपायुक्त रमेश घोलप ने जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को लाने के लिए बसों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगी. इसके साथ ही मजदूरों के खाने-पीने से लेकर उनके सेनेटाइजर और मास्क का पूर्ण इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि मजदूरों को लाने के बाद सुविधा केंद्र में उनका स्क्रीनिंग होगा. जिसके बाद ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह देकर घर भेजा जा सकेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.