खूंटीः वैक्सीनेशन कर वापस लौट रही नर्सों के साथ बदसलूकी करने और वाहन में तोड़फोड़ करने वाले सिरफिरे युवक को रनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सोमवार को वैक्सीनेशन कर लौट रहे वाहन के साथ कुछ युवकों ने तोड़-फोड़ की घटना को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-अपनों ने छोड़ा बुजुर्ग का साथ, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शव ठेला में ले जाकर किया दाह संस्कार
नर्सों के साथ बदसलूकी
घटना रनिया थाना अंतर्गत खेरखई बाजार के पास हुई थी, जब वैन से टीम तोरपा रेफरल अस्पताल लौट रही थी. उसी दौरान कुछ युवकों ने वैन को रोककर इलाके में वैक्सीन नहीं देने की धमकी दी. इसके अलावा वैन में बैठी महिला नर्सों के साथ बदसलूकी की और वैन का मिरर भी तोड़ दिया.
गाड़ी में एएनएम शबनम खातून, संगीता कुजूर, आशा तिर्की और वाहन चालक तयोफिल केरकेट्टा मौजूद थे. शिकायत पर एसडीओ ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. जांच के दौरान एक युवक निचितपुर गांव निवासी विजय आईंद को गिरफ्तार किया गया है.
रनिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि घटना सोमवार की है और घटना के बाद से नर्सों में भय का माहौल था. घटना की सूचना के बाद एसडीओ ने भी जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद थाना प्रभारी ने भी जांच के दौरान पाया कि युवक ने कोरोना वैक्सीनेशन टीम के साथ बदसलूकी की थी.