ETV Bharat / state

खूंटीः यास चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात ठप, 36 घंटों से बिजली गुल

खूंटी में भी यास का कहर जबरदस्त देखने को मिला है. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर कई पेड़ गिर गए, रास्ते बंद हो गए जिससे आवागमन बाधित हो गया. वहीं, कुछ महीने पहले बनी सड़क के बारिश के बहाव बह जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इससे कई गांवों का संपर्क टूट गया है.

Yaas cyclone caused havoc in khunti
यास चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:31 PM IST

Updated : May 27, 2021, 2:01 PM IST

खूंटीः यास तूफान की दस्तक से खूंटी में तबाही के निशान खूब देखे जा सकते हैं. यास चक्रवाती तूफान का असर खूंटी जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम से हो रही लगातार बारिश से नदी और नाले सभी उफान पर हैं. यास ने सबसे पहले खूंटी की बिजली व्यवस्था को ठप्प कर दिया है. दूसरी तरफ जहां-तहां सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं अड़की से बीरबांकी का संपर्क टूट गया है.

देखें पूरी वीडियो

ये भी पढ़ें-यास तूफान का कहर, रांची में दीवार गिरने से 2 की मौत

अड़की बीरबांकी-भाया-बंदगांव सड़क निर्माण की अनियमितता इससे साफ जाहिर होती है कि कैसे संवेदक सड़क का निर्माण कार्य करा रहे हैं. गम्हरिया के पास दो जगह बना डायवर्सन बह गया, बीरबांकी और कुरुंगा-कोचांग के बीच बना डायवर्सन भी बह गया. अड़की से बीरबांकी के बीच में लगभग चार डायवर्सन तेज बारिश के कारण बह जाने से ढाई लाख की आबादी का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. इलाके के ग्रामीणों के लिए जब तक दोबारा डायवर्सन का निर्माण नहीं होगा तब तक ढाई लाख आबादी वाले क्षेत्र आवागमन नहीं कर सकेंगे.

Yaas cyclone caused havoc in khunti
गिरे पेड़

डायवर्सन पूरी तरह बह गया

जानकारी के मुताबिक चार साल से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पायी. एमएस इंटरप्राइजेज कंपनी सड़क का निर्माण कार्य करा रही है. सड़क निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर भी विरोध किया लेकिन दबंगों ने संवेदक व ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुऐ सड़क निर्माण कार्य चालू रखा नतीजतन सड़कों पर बना डायवर्सन आज पूरी तरह बह गया.

Yaas cyclone caused havoc in khunti
खूंटी में यास

यास चक्रवाती तूफान का चौथा निशान जिले के शहरी इलाकों में भी खूब देखने को मिला है. शहरी इलाके के बीच डेली मार्केट और आरसीडी भवन के पास एक विशाल बरगद का पेड़ गिर गया जिससे बाउंड्रीवॉल तोड़ते हुए पेड़ सड़क पर गिर गया. मुरहू के नीलफैक्टरी के पास आम का पेड़ गिर गया.

Yaas cyclone caused havoc in khunti
खूंटी में यास का कहर

ग्रामीण इलाकों की स्थिति भयावह

जिले के शहरी इलाकों समेत ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. लगातार बारिश और बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रहीं हैं. जिला प्रशासन ने एहतियातन बिजली विभाग और अन्य टीमों की मुश्तैदी के लिए नबंर भी जारी किया थे लेकिन पिछले 36 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी गिरे पेड़ को सड़कों से नहीं हटाया जा सका है और न ही बिजली व्यवस्था बहाल की जा सकी है. ग्रामीण इलाकों की स्थिति इससे भी ज्यादा भयावह है.

खूंटीः यास तूफान की दस्तक से खूंटी में तबाही के निशान खूब देखे जा सकते हैं. यास चक्रवाती तूफान का असर खूंटी जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम से हो रही लगातार बारिश से नदी और नाले सभी उफान पर हैं. यास ने सबसे पहले खूंटी की बिजली व्यवस्था को ठप्प कर दिया है. दूसरी तरफ जहां-तहां सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं अड़की से बीरबांकी का संपर्क टूट गया है.

देखें पूरी वीडियो

ये भी पढ़ें-यास तूफान का कहर, रांची में दीवार गिरने से 2 की मौत

अड़की बीरबांकी-भाया-बंदगांव सड़क निर्माण की अनियमितता इससे साफ जाहिर होती है कि कैसे संवेदक सड़क का निर्माण कार्य करा रहे हैं. गम्हरिया के पास दो जगह बना डायवर्सन बह गया, बीरबांकी और कुरुंगा-कोचांग के बीच बना डायवर्सन भी बह गया. अड़की से बीरबांकी के बीच में लगभग चार डायवर्सन तेज बारिश के कारण बह जाने से ढाई लाख की आबादी का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. इलाके के ग्रामीणों के लिए जब तक दोबारा डायवर्सन का निर्माण नहीं होगा तब तक ढाई लाख आबादी वाले क्षेत्र आवागमन नहीं कर सकेंगे.

Yaas cyclone caused havoc in khunti
गिरे पेड़

डायवर्सन पूरी तरह बह गया

जानकारी के मुताबिक चार साल से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पायी. एमएस इंटरप्राइजेज कंपनी सड़क का निर्माण कार्य करा रही है. सड़क निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर भी विरोध किया लेकिन दबंगों ने संवेदक व ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुऐ सड़क निर्माण कार्य चालू रखा नतीजतन सड़कों पर बना डायवर्सन आज पूरी तरह बह गया.

Yaas cyclone caused havoc in khunti
खूंटी में यास

यास चक्रवाती तूफान का चौथा निशान जिले के शहरी इलाकों में भी खूब देखने को मिला है. शहरी इलाके के बीच डेली मार्केट और आरसीडी भवन के पास एक विशाल बरगद का पेड़ गिर गया जिससे बाउंड्रीवॉल तोड़ते हुए पेड़ सड़क पर गिर गया. मुरहू के नीलफैक्टरी के पास आम का पेड़ गिर गया.

Yaas cyclone caused havoc in khunti
खूंटी में यास का कहर

ग्रामीण इलाकों की स्थिति भयावह

जिले के शहरी इलाकों समेत ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. लगातार बारिश और बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रहीं हैं. जिला प्रशासन ने एहतियातन बिजली विभाग और अन्य टीमों की मुश्तैदी के लिए नबंर भी जारी किया थे लेकिन पिछले 36 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी गिरे पेड़ को सड़कों से नहीं हटाया जा सका है और न ही बिजली व्यवस्था बहाल की जा सकी है. ग्रामीण इलाकों की स्थिति इससे भी ज्यादा भयावह है.

Last Updated : May 27, 2021, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.