खूंटीः यास तूफान की दस्तक से खूंटी में तबाही के निशान खूब देखे जा सकते हैं. यास चक्रवाती तूफान का असर खूंटी जिले के शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक देखने को मिल रहा है. मंगलवार शाम से हो रही लगातार बारिश से नदी और नाले सभी उफान पर हैं. यास ने सबसे पहले खूंटी की बिजली व्यवस्था को ठप्प कर दिया है. दूसरी तरफ जहां-तहां सड़कों पर पेड़ गिर गए हैं जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है. वहीं अड़की से बीरबांकी का संपर्क टूट गया है.
ये भी पढ़ें-यास तूफान का कहर, रांची में दीवार गिरने से 2 की मौत
अड़की बीरबांकी-भाया-बंदगांव सड़क निर्माण की अनियमितता इससे साफ जाहिर होती है कि कैसे संवेदक सड़क का निर्माण कार्य करा रहे हैं. गम्हरिया के पास दो जगह बना डायवर्सन बह गया, बीरबांकी और कुरुंगा-कोचांग के बीच बना डायवर्सन भी बह गया. अड़की से बीरबांकी के बीच में लगभग चार डायवर्सन तेज बारिश के कारण बह जाने से ढाई लाख की आबादी का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है. इलाके के ग्रामीणों के लिए जब तक दोबारा डायवर्सन का निर्माण नहीं होगा तब तक ढाई लाख आबादी वाले क्षेत्र आवागमन नहीं कर सकेंगे.
डायवर्सन पूरी तरह बह गया
जानकारी के मुताबिक चार साल से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पायी. एमएस इंटरप्राइजेज कंपनी सड़क का निर्माण कार्य करा रही है. सड़क निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर भी विरोध किया लेकिन दबंगों ने संवेदक व ग्रामीणों के विरोध को दरकिनार करते हुऐ सड़क निर्माण कार्य चालू रखा नतीजतन सड़कों पर बना डायवर्सन आज पूरी तरह बह गया.
यास चक्रवाती तूफान का चौथा निशान जिले के शहरी इलाकों में भी खूब देखने को मिला है. शहरी इलाके के बीच डेली मार्केट और आरसीडी भवन के पास एक विशाल बरगद का पेड़ गिर गया जिससे बाउंड्रीवॉल तोड़ते हुए पेड़ सड़क पर गिर गया. मुरहू के नीलफैक्टरी के पास आम का पेड़ गिर गया.
ग्रामीण इलाकों की स्थिति भयावह
जिले के शहरी इलाकों समेत ग्रामीण इलाकों में भी कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. लगातार बारिश और बिजली गुल रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रहीं हैं. जिला प्रशासन ने एहतियातन बिजली विभाग और अन्य टीमों की मुश्तैदी के लिए नबंर भी जारी किया थे लेकिन पिछले 36 घंटे से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी गिरे पेड़ को सड़कों से नहीं हटाया जा सका है और न ही बिजली व्यवस्था बहाल की जा सकी है. ग्रामीण इलाकों की स्थिति इससे भी ज्यादा भयावह है.