ETV Bharat / state

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यक्रम को ग्रामीणों ने रोका, कहा- किसी पर जबरन ना थोपें अपना मत - Jharkhand news

खूंटी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के होने वाले कार्यक्रम को ग्रामीणों ने रोक दिया. सनातन संस्कृति को जागृत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल यात्रा निकालने वाले थे, जिसका ग्रामीणों ने ये कहते हुए विरोध किया कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर किसी को धर्म सभा करने की इजाजत नहीं है.

Villagers stopped program of Vishwa Hindu Parishad and Bajrang
Villagers stopped program of Vishwa Hindu Parishad and Bajrang
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 5:06 PM IST

एसडीओ से बात करते ग्राम सभा से जुड़े लोग

खूंटी: पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासियों ने गुरुवार को सायको-किताहातू चौक पर प्रदर्शन कर शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा पर रोक लगाने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद आदिवासियों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यक्रम में अड़ंगा लगाया. सनातन संस्कृति को जागृत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा 28 सितंबर को उलिहातू भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से शौर्य यात्रा का शुभारंभ करने का कार्यक्रम 2 बजे अपराह्न निर्धारित था.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: बजरंग दल की राष्ट्रीय बैठक में एक लाख संयोजक बनाने का लक्ष्य, विहिप के केंद्रीय महामंत्री ने मणिपुर हिंसा और आदिवासी दिवस पर कही ये बात

सनातन जागृति शौर्य जागरण यात्रा में खूंटी के पूर्व सांसद सह विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक कड़िया मुंडा को मुख्य अथिति बनाया गया था. लेकिन अपराह्न 2 बजे से पहले ही पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासी हाथों में तख्तियां और बैनर पोस्टर लेकर विहिप और बजरंग दल की धर्मसभा का विरोध करना शुरू कर दिया. चौक पर जुटे आदिवासियों ने पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी की और कहा कि सनातन संस्कृति को आदिवासियों पर थोपना बंद करें.

स्थानीय आदिवासियों ने कहा कि उलिहातू ग्रामसभा और पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के ग्रामीणों से बगैर इजाजत लिए विहिप और बजरंग दल ने उलिहातू से शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा की शुरुआत करना चाहते हैं. इसे यहां के लोग नहीं होने देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर किसी को धर्म सभा करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन आदिवासियों पर जबरन हिन्दू या सनातन संस्कृति थोपना अनुचित है.

विरोध प्रदर्शन को लेकर जिले के एसडीओ, एलआरडीसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सायको किताहातू चौक पर मौजूद रहे. जिले के एसडीओ अनिकेत सचान ने स्थानीय आदिवासियों को समझाने का प्रयत्न किया कि आप लोग विरोध न करें भगवान बिरसा मुंडा का सभी लोग सम्मान करना चाहते हैं. हालांकि आदिवासियों ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर अगर भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देना चाहें तो कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन उलिहातू में बगैर ग्राम सभा की अनुमति के सनातन संस्कृति शौर्य यात्रा करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर जबरन सनातन संस्कृति थोपने नहीं दिया जाएगा. स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने एसडीओ को पत्र भेजकर सायको उलिहातू क्षेत्र में धारा 144 लगाने की मांग भी की.

एसडीओ से बात करते ग्राम सभा से जुड़े लोग

खूंटी: पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासियों ने गुरुवार को सायको-किताहातू चौक पर प्रदर्शन कर शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा पर रोक लगाने की मांग की. इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद आदिवासियों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यक्रम में अड़ंगा लगाया. सनातन संस्कृति को जागृत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा 28 सितंबर को उलिहातू भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से शौर्य यात्रा का शुभारंभ करने का कार्यक्रम 2 बजे अपराह्न निर्धारित था.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: बजरंग दल की राष्ट्रीय बैठक में एक लाख संयोजक बनाने का लक्ष्य, विहिप के केंद्रीय महामंत्री ने मणिपुर हिंसा और आदिवासी दिवस पर कही ये बात

सनातन जागृति शौर्य जागरण यात्रा में खूंटी के पूर्व सांसद सह विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक कड़िया मुंडा को मुख्य अथिति बनाया गया था. लेकिन अपराह्न 2 बजे से पहले ही पांचवीं अनुसूचित क्षेत्र के आदिवासी हाथों में तख्तियां और बैनर पोस्टर लेकर विहिप और बजरंग दल की धर्मसभा का विरोध करना शुरू कर दिया. चौक पर जुटे आदिवासियों ने पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी की और कहा कि सनातन संस्कृति को आदिवासियों पर थोपना बंद करें.

स्थानीय आदिवासियों ने कहा कि उलिहातू ग्रामसभा और पांचवीं अनुसूची क्षेत्र के ग्रामीणों से बगैर इजाजत लिए विहिप और बजरंग दल ने उलिहातू से शौर्य जागरण यात्रा सह धर्मसभा की शुरुआत करना चाहते हैं. इसे यहां के लोग नहीं होने देंगे. ग्रामीणों ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर किसी को धर्म सभा करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं लेकिन आदिवासियों पर जबरन हिन्दू या सनातन संस्कृति थोपना अनुचित है.

विरोध प्रदर्शन को लेकर जिले के एसडीओ, एलआरडीसी समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी सायको किताहातू चौक पर मौजूद रहे. जिले के एसडीओ अनिकेत सचान ने स्थानीय आदिवासियों को समझाने का प्रयत्न किया कि आप लोग विरोध न करें भगवान बिरसा मुंडा का सभी लोग सम्मान करना चाहते हैं. हालांकि आदिवासियों ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर अगर भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देना चाहें तो कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन उलिहातू में बगैर ग्राम सभा की अनुमति के सनातन संस्कृति शौर्य यात्रा करने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आदिवासियों पर जबरन सनातन संस्कृति थोपने नहीं दिया जाएगा. स्थानीय आदिवासी समाज के लोगों ने एसडीओ को पत्र भेजकर सायको उलिहातू क्षेत्र में धारा 144 लगाने की मांग भी की.

Last Updated : Sep 28, 2023, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.