खूंटीः जिले के हितुटोला से दो ठेकेदारों का कुछ अपराधियों ने शनिवार को अपहरण कर लिया था और ठेकेदार के मोबाइल से ही फिरौती की मांग की गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपहरणकर्ताओं अभय साव और अनिल सुंडी को एक बोलेरो, दो बाइक, तीन मोबाइल, एक लैपटॉप और 1,75,700 रुपये के साथ पकड़ लिया. जबकि इनके अन्य साथी भागने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ेंः खूंटी पुलिस ने अपराधियों के चंगुल से 2 ठेकेदारों को छुड़ाया, 2 अपहरणकर्ता गिरफ्तार
इस मामले का खुलासा सोमवार को एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया. एसपी ने बताया कि अमोष तोपनो और सुलेमान गुड़िया की मंगल मुंडा-महादेव मुंडा के साथ अफीम के रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद मंगल मुंडा और महादेव मुंडा वहां से फरार हो गए. जबकि कुछ ही दूरी पर उसी लेनदेन के लिए खड़े अभय साव और अनिल सुंडी ने अमोष और सुलेमान का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद अभय और अनिल ने अमोष की पत्नी को फोन कर फिरौती की रकम मांगी थी. सुलेमान और अमोष पेशे से ठेकेदार है, जबकि इसकी आड़ में अवैध अफीम का धंधा भी करते हैं.
एसपी ने बताया कि अपहृत अमोष और सुलेमान से जब अपहरण का कारण पूछा गया तो दोनों ने बताने से इनकार किया. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो दोनों ने अपहरण का कारण अफीम के रुपयों की लेनदेन बताया और इसमें शामिल अन्य मंगल मुंडा और महादेव मुंडा का नाम बताया. बयान के अनुसार पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया उसके बाद अपहरण के पूरे मामले का खुलासा हुआ. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मंगल के घर से एक किलो 100 ग्राम अफीम, 21 हजार नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. फिलहाल गिरफ्तार सभी अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया.