खूंटीः जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी आ रहे हैं. 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती है और केंद्र सरकार ने इस दिन जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा दो वर्ष पूर्व की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर खूंटी में तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. खूंटी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और सभा स्थल के आसपास झारखंड के प्रसिद्ध सोहराई पेंटिंग में सुंदर पेंटिंग करके आदिवासी कला संस्कृति की झलक प्रदर्शित की जा रही है.
पहली बार देश के कोई प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिला स्थित उलिहातू पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री उलिहातू पहुंचकर बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके पश्चात खूंटी बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खूंटी पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का मुआयना किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि देश के कोई प्रधानमंत्री पहली बार बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू आ रहे हैं. ऐसे में लोगों में उनके आगमन को लेकर खासा उत्साह है. प्रधानमंत्री खूंटी की पावन भूमि से कई कार्यक्रमों और योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे. खूंटी घोर नक्सल प्रभावित जिला रहा है. ऐसे में सुरक्षा में कोई कमी न रह जाए इसके लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों को भी तैनात किया गया है. उलिहातू से खूंटी तक चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जा रही है.