ETV Bharat / state

उज्ज्वला योजना के तहत अर्जुन मुंडा ने किया गैस सिलिंडर का वितरण, कहा- घर-घर तक विकास योजनाओं को पहुंचा रही है केंद्र सरकार - खूंटी में विकास योजनाओं का उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार (23 सितंबर) को खूंटी के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया.

gas cylinder delivery
गैस सिलिंडर का वितरण
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 11:44 AM IST

खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को तोरपा, कर्रा और खूंटी के दौरे पर पहुंचे. जिले में उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और पीएम नरेंद्र मोदी की नीति की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें- TRIFED का पूर्ति एग्रोटेक, बिगबास्केट से करार, आदिवासी समाज का होगा विकास

विद्यालय भवन का उद्घाटन

अपने दौरे के क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सबसे पहले कर्रा प्रखंड के बिनगांव पहुंचे. जहां उन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में स्थानीय विधायक कोचे मुंडा के साथ वृक्षारोपण किया. इसके साथ ही स्कूल के नवनिर्मित पहले और दूसरे तल्ले पर बने भवनों और कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया. इस दौरान स्कूल के छात्रों ने गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

देखें वीडियो

गैस सिलिंडर का वितरण

कर्रा के बाद अर्जुन मुंडा तोरपा पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गैस सिलिंडर का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने केंद्र की पीएम मोदी सरकार की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में लगी है. इसलिए लोग हर-हर मोदी घर-घर मोदी कहने लगे हैं.

गरीबों तक पहुंच रही है केंद्र सरकार

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी अपने संबोधन में पीएम की प्रशंसा की और कहा कि पीएम ने गरीबों तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में हर किसी के घर में चूल्हा जलता है और जब चूल्हा जलता है तो महिलाओं की चिंता उससे जुड़ी होती है. महिलाएं अपनी चिंता से ज्यादा बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए चिंत करती हैं. इसलिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उज्ज्वला योजना को जरूरतमंदों से जोड़ने का काम किया है.

खूंटी: जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुवार को तोरपा, कर्रा और खूंटी के दौरे पर पहुंचे. जिले में उन्होंने कई विकास योजनाओं का उद्घाटन किया और पीएम नरेंद्र मोदी की नीति की प्रशंसा की.

ये भी पढ़ें- TRIFED का पूर्ति एग्रोटेक, बिगबास्केट से करार, आदिवासी समाज का होगा विकास

विद्यालय भवन का उद्घाटन

अपने दौरे के क्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सबसे पहले कर्रा प्रखंड के बिनगांव पहुंचे. जहां उन्होंने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में स्थानीय विधायक कोचे मुंडा के साथ वृक्षारोपण किया. इसके साथ ही स्कूल के नवनिर्मित पहले और दूसरे तल्ले पर बने भवनों और कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन किया. इस दौरान स्कूल के छात्रों ने गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

देखें वीडियो

गैस सिलिंडर का वितरण

कर्रा के बाद अर्जुन मुंडा तोरपा पहुंचे जहां उन्होंने महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत गैस सिलिंडर का वितरण किया. कार्यक्रम के दौरान तोरपा विधायक कोचे मुंडा ने केंद्र की पीएम मोदी सरकार की प्रशंसा की और कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं को दूर करने में लगी है. इसलिए लोग हर-हर मोदी घर-घर मोदी कहने लगे हैं.

गरीबों तक पहुंच रही है केंद्र सरकार

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी अपने संबोधन में पीएम की प्रशंसा की और कहा कि पीएम ने गरीबों तक योजनाओं को पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि देश में हर किसी के घर में चूल्हा जलता है और जब चूल्हा जलता है तो महिलाओं की चिंता उससे जुड़ी होती है. महिलाएं अपनी चिंता से ज्यादा बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए चिंत करती हैं. इसलिए प्रधानमंत्री ने महिलाओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उज्ज्वला योजना को जरूरतमंदों से जोड़ने का काम किया है.

Last Updated : Sep 24, 2021, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.