खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. खूंटी एसपी के निर्देश पर जिले में पीएलएफआई के खिलाफ विशेष अभियान के दौरान फिर एक बार पीएलएफआई का एरिया कमांडर और उसका सहयोगी हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार हुआ है. जिले के तोरपा पुलिस ने पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्यों प्रभु सोय और प्रदीप सोय को एक देसी कट्टा, 2 जिंदा गोली और 3 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सदस्य एरिया कमांडर सामुएल कंडुलना के दस्ते के नक्सली सदस्य हैं और सामुएल के इशारे पर क्षेत्र में सक्रिय थे.
एसपी को मिले गुप्त सूचना पर तोरपा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों नक्सली सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए डेलीसूद से जरिया की तरफ निकले थे कि गठित टीम ने उसे घर दबोचा और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें- रांची में पीएलएफआई के 5 कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, सुप्रीमो दिनेश गोप अब भी फरार
डेढ़ माह के भीतर खूंटी पुलिस ने कुल 19 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 2 भाकपा माओवादी के सदस्य शामिल हैं. 11 नवंबर को पीएलएफआई के लेवी वसूलने वाले 3 सदस्य, 14 नवंबर को 2 सदस्य और गुरुवार को 2 सक्रिय सदस्य के अलावा कई अन्य नक्सली शामिल हैं. पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई कमजोर हुआ है. लगातार पुलिसिया दबिश के कारण हार्डकोर नक्सली लेवी वसूली में सक्रिय नक्सली अब एक-एक कर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं और क्षेत्र में धीरे-धीरे नक्सली संगठन का विस्तार धीमा पड़ने लगा है. उम्मीद है कि जल्द ही कई नामचीन खूंखार नक्सली भी पुलिस के हत्थे चढ़ेंगे.
एसपी ने बताया कि पीएलएफआई का शीर्ष नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है और उसी का नतीजा है कि उनके हार्डकोर सदस्य गिरफ्तार हो रहे हैं. एसपी आशुतोष शेखर ने दावा किया है कि जल्द ही पीएलएफआई से जुड़े नक्सलियों का खात्मा किया जाएगा. इस छापेमारी अभियान में तोरपा एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापामारी टीम में तोरपा अंचल के पु.नि. दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी पु.नि. सुदामा कुमार दास, पु.अ.नि. मनोज तिरकी, जितेंद्र कुमार यादव और निशांत केरकेट्टा शामिल थे.