रामगढ़: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सबसे अधिक 34 सीटें हासिल कर झामुमो ने बंपर जीत हासिल की है. झामुमो का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 28 नवंबर को चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले वो आज अपने पैतृक गांव जाएंगे.
दरअसल हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के संग अपने पैतृक गांव नेमरा जाएंगे. आज दिशोम गुरू शिबू सोरेन के पिता और हेमंत सोरेन के दादा सोबरन मांझी का शहादत दिवस है. नेमरा में हेमंत सोरेन अपने दादा के शहादत समारोह में शामिल होंगे. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन रांची से रामगढ़ के नेमरा के लिए रवाना होंगे. हेमंत सोरेन पहले रजरप्पा पहुंचेंगे. जहां मां छिन्नमस्तिका का दर्शन करेंगे. इसके बाद वो अपने पैतृक गांव नेमरो पहुंचेंगे और पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होंगे.
बताते चलें कि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत हुई है. इस जीत के बाद हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम बनने जा रहे हैं. उनका शपथ ग्रहण 28 नवंबर को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता देने हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंगलवार को दिल्ली गए थे. दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी, राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं से मुलाकात की. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भी सभी को दिया.
ये भी पढ़ें: झारखंड: 28 नवंबर को होगा हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण, राहुल गांधी और खड़गे होंगे शामिल