ETV Bharat / state

खूंटी में बाइकसवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, दो युवक की मौत, दो घायल

खूंटी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं. हादसा खूंटी थाना क्षेत्र में हुआ है. road accident in Khunti

road accident in Khunti
road accident in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Oct 23, 2023, 1:55 PM IST

खूंटीः जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हाई स्पीड बाइक पर सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक मौत से जूझ रहे हैं. खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ रोड पर शिम्बुकेल गांव के समीप यह घटना घटी है.

ये भी पढ़ेंः सरायकेला में रफ्तार का कहर, हाइवा से टकराई बाइक, दो की मौत

बता दें कि हादसे में कदमा गांव के 18 वर्षीय अनीश बलमुचू, तिरला निवासी 18 वर्षीय मनी टुडू की मौत हो गई. जबकि दो युवक गाड़ीगांव निवासी 17 वर्षीय टिंकू टुडू और तिरला गांव निवासी 18 वर्षीय मन्नू लोहरा गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

जानाकरी के अनुसार खूंटी थाना क्षेत्र के तिरला गांव से बाइक पर चार युवक सवार होकर सायको थाना क्षेत्र मे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक अत्यधिक स्पीड में चल रही थी, इसी दौरान तमाड़ की ओर से एक ट्रेलर भी तेज गति में आई और उसी अज्ञात ट्रेलर ने ठोकर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए. दुर्घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर सन्नाटा पसरा हुआ था जिसके कारण सड़क हादसे की जानकारी नहीं हो सकी. इसी बीच तमाड़ से पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा अपने सर्मथकों के साथ खूंटी लौट रहे थे तो रास्ते मे चार लोग सड़क पर गिरे दिखाई पड़े. उसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जबकि मृत युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इधर खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि देर रात सड़क हादसे की सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि शवों का आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

खूंटीः जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हाई स्पीड बाइक पर सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक मौत से जूझ रहे हैं. खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-तमाड़ रोड पर शिम्बुकेल गांव के समीप यह घटना घटी है.

ये भी पढ़ेंः सरायकेला में रफ्तार का कहर, हाइवा से टकराई बाइक, दो की मौत

बता दें कि हादसे में कदमा गांव के 18 वर्षीय अनीश बलमुचू, तिरला निवासी 18 वर्षीय मनी टुडू की मौत हो गई. जबकि दो युवक गाड़ीगांव निवासी 17 वर्षीय टिंकू टुडू और तिरला गांव निवासी 18 वर्षीय मन्नू लोहरा गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

जानाकरी के अनुसार खूंटी थाना क्षेत्र के तिरला गांव से बाइक पर चार युवक सवार होकर सायको थाना क्षेत्र मे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बाइक अत्यधिक स्पीड में चल रही थी, इसी दौरान तमाड़ की ओर से एक ट्रेलर भी तेज गति में आई और उसी अज्ञात ट्रेलर ने ठोकर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार सभी सड़क पर गिर गए. दुर्घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

खूंटी तमाड़ मुख्य पथ पर सन्नाटा पसरा हुआ था जिसके कारण सड़क हादसे की जानकारी नहीं हो सकी. इसी बीच तमाड़ से पूर्व विधायक कालीचरण मुंडा अपने सर्मथकों के साथ खूंटी लौट रहे थे तो रास्ते मे चार लोग सड़क पर गिरे दिखाई पड़े. उसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया, जबकि मृत युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इधर खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने बताया कि देर रात सड़क हादसे की सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया. उन्होंने बताया कि शवों का आज पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 23, 2023, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.