ETV Bharat / state

खूंटी: एक ही परिवार के 3 लोग लापता, डायन-बिसाही और जमीन विवाद का मामला - डायन-बिसाही मामले में 3 लोग लापता

खूंटी के सायको थाना क्षेत्र के कुदा गांव के स्कूली छात्रा समेत एक ही परिवार के तीन लोग 8 अक्टूबर से लापता हैं. मामला डायन-बिसाही का बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.

khunti
खूंटी
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:44 PM IST

खूंटी: स्कूली छात्रा समेत एक ही परिवार के तीन लोग 8 अक्टूबर से लापता हैं. मामला सायको थाना क्षेत्र के कुदा गांव का है. लापता छात्रा की दीदी और जीजा ने संबंधित मामले में सायको थाना में मामला दर्ज कराया है. परिजनों के अनुसार छह दिन के बाद भी किसी का अता-पता नहीं चल रहा है.

देखें पूरी खबर
स्थानीय लोगों के अनुसार रात 8 से 9 बजे की बीच चार-पांच की संख्या में आये कुछ लोग घर में घुसे और उसकी बहन और माता-पिता को मारते-पीटते अपने साथ ले गए. अब तक उनकी घर वापसी नहीं हुई है. परिजनों ने थाना में दर्ज मामले के अनुसार जमीन विवाद और डायन का मामला बताया है. पूर्व से ही चले आ रहे जमीन विवाद के अनुसार सोमा मुंडा, विश्राम मुंडा और रघु मुंडा के नाम शामिल हैं. परिजनों ने जमीन विवाद को आधार मानते हुए तीन नामजद समेत अन्य अज्ञात पर शंका जाहिर की है. थाना में रिपोर्ट लिखाने से पूर्व ही सायको थाना ने अपने इनपुट के आधार पर इलाके में सर्च अभियान चलाया. लेकिन अब तक लापता माता-पिता और बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- सैकड़ों पासपोर्ट और 10 लाख नगद बरामदगी मामला, पासपोर्ट और आईटी विभाग के संपर्क में रांची पुलिस


जंगल में मवेशी चराने वालों ने नदी क्षेत्र में खून के निशान होने की सूचना दी है लेकिन अब तक कोई सटीक जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. परिजन भी पांच छह दिनों से परिवार के तीन लोगों के एक साथ लापता होने से सशंकित हैं. तीनों का अपहरण किया गया या कहीं कोई जानलेवा वारदात को अंजाम दिया गया है इस पर संशय बरकरार है. मामले को लेकर खूंटी, सायको और मुरहू पुलिस सक्रिय है. इधर घटना की पुष्टि करते हुए खूंटी डीएसपी आशीष महली ने बताया कि अनुसंधान जारी है.

खूंटी: स्कूली छात्रा समेत एक ही परिवार के तीन लोग 8 अक्टूबर से लापता हैं. मामला सायको थाना क्षेत्र के कुदा गांव का है. लापता छात्रा की दीदी और जीजा ने संबंधित मामले में सायको थाना में मामला दर्ज कराया है. परिजनों के अनुसार छह दिन के बाद भी किसी का अता-पता नहीं चल रहा है.

देखें पूरी खबर
स्थानीय लोगों के अनुसार रात 8 से 9 बजे की बीच चार-पांच की संख्या में आये कुछ लोग घर में घुसे और उसकी बहन और माता-पिता को मारते-पीटते अपने साथ ले गए. अब तक उनकी घर वापसी नहीं हुई है. परिजनों ने थाना में दर्ज मामले के अनुसार जमीन विवाद और डायन का मामला बताया है. पूर्व से ही चले आ रहे जमीन विवाद के अनुसार सोमा मुंडा, विश्राम मुंडा और रघु मुंडा के नाम शामिल हैं. परिजनों ने जमीन विवाद को आधार मानते हुए तीन नामजद समेत अन्य अज्ञात पर शंका जाहिर की है. थाना में रिपोर्ट लिखाने से पूर्व ही सायको थाना ने अपने इनपुट के आधार पर इलाके में सर्च अभियान चलाया. लेकिन अब तक लापता माता-पिता और बेटी का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- सैकड़ों पासपोर्ट और 10 लाख नगद बरामदगी मामला, पासपोर्ट और आईटी विभाग के संपर्क में रांची पुलिस


जंगल में मवेशी चराने वालों ने नदी क्षेत्र में खून के निशान होने की सूचना दी है लेकिन अब तक कोई सटीक जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. परिजन भी पांच छह दिनों से परिवार के तीन लोगों के एक साथ लापता होने से सशंकित हैं. तीनों का अपहरण किया गया या कहीं कोई जानलेवा वारदात को अंजाम दिया गया है इस पर संशय बरकरार है. मामले को लेकर खूंटी, सायको और मुरहू पुलिस सक्रिय है. इधर घटना की पुष्टि करते हुए खूंटी डीएसपी आशीष महली ने बताया कि अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.