ETV Bharat / state

खूंटी: आपसी रंजिश में तीन की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार - खूंटी में तीन लोगों की हत्या

खूंटी के अड़की थाना क्षेत्र में लापता तीन युवकों का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Khunti murder case
खूंटी में हत्याकांड
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 1:07 AM IST

खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगलों के बीच से लापता तीन युवकों का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने तीनों युवक की हत्या में शामिल एक महिला समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बुधवार देर शाम प्रेस ब्रीफ कर खुलासा करते हुए बताया कि लापता युवकों के परिजनों द्वारा 23 अक्टूबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.

देखिए पूरी खबर

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद खूंटी पुलिस लगातार लापता तीनों युवकों की तलाश में जुटी थी, लेकिन एक माह गुजरने के बाद जब पुलिस ने लापता युवकों के रिश्तेदारों से कड़ाई से पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. मृतक महेंद्र होरो के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या पूर्व में हुई थी, लेकिन महेंद्र ने हत्या मामले में कोई पड़ताल नहीं की इसलिए महेंद्र के ससुर समेत अन्य लोगों ने तीनों युवकों को बंदगांव बाजार से लौटने के क्रम में अपने घर बुलाया और तीनों युवकों की सर काट कर हत्या कर दी और तीनों के शव को एक ही गड्ढे में दफना दिया था.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर महेंद्र होरो, दुर्गा मुंडा और मुंडूका मुंडा के क्षत-विक्षत शव पोड़का जंगल से बरामद किया. हालांकि, सर बरामद नहीं हो सका है. बता दें कि अड़की थाना अंतर्गत बीरबांकी पंचायत के बुढ़ीसाय गांव के दो सगे भाइयों समेत 3 लोग अचानक गायब हो गए थे, जिनमें बरता होरो के पुत्र 27 वर्षीय महेंद्र होरो, स्वर्गीय महेंद्र मुंडा के पुत्र 22 वर्षीय दुर्गा मुंडा और 20 वर्षीय मुंडका मुंडा शामिल है, जिसमें दो युवक छात्र थे. दुर्गा मुंडा एवं मुड़का मुंडा सगा भाई हैं.

ये भी पढ़ें: परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे

जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे महेंद्र होरो अपने ससुराल कुरिया जाने की बात कह कर दुर्गा मुंडा एवं मुंड़का मुंडा के साथ बाइक से निकला था. दूसरे दिन जब वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच परिजन और ग्रामीण अपने स्तर से खोजबीन जारी रखा पर इनका कोई सुराग नहीं मिला. थक हार कर परिजनों ने अड़की थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी.

लापता दोनों भाइयों की बड़े भाई देवसाय मुंडा ने अड़की थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया था. बीरबांकी क्षेत्र से तीन लोगों का लापता होने से इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन तीनों का एक ही गड्ढे से छत विक्षत शव मिलने से जंगलों के बीच रहने वाले ग्रामीणों में भय व्याप्त है. हालांकि, परिजनों पूर्व में ही आशंका जताई थी कि किसी अपनो ने ही या अपराधियों ने इनकी हत्या कर शव को घने जंगलों में फेंक दिया होगा. बता दें कि मृतक महेंद्र होरो घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करता था.

खूंटी: जिले के अड़की थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगलों के बीच से लापता तीन युवकों का शव बरामद करने के बाद पुलिस ने तीनों युवक की हत्या में शामिल एक महिला समेत तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. खूंटी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बुधवार देर शाम प्रेस ब्रीफ कर खुलासा करते हुए बताया कि लापता युवकों के परिजनों द्वारा 23 अक्टूबर को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी.

देखिए पूरी खबर

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद खूंटी पुलिस लगातार लापता तीनों युवकों की तलाश में जुटी थी, लेकिन एक माह गुजरने के बाद जब पुलिस ने लापता युवकों के रिश्तेदारों से कड़ाई से पूछताछ की तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. मृतक महेंद्र होरो के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या पूर्व में हुई थी, लेकिन महेंद्र ने हत्या मामले में कोई पड़ताल नहीं की इसलिए महेंद्र के ससुर समेत अन्य लोगों ने तीनों युवकों को बंदगांव बाजार से लौटने के क्रम में अपने घर बुलाया और तीनों युवकों की सर काट कर हत्या कर दी और तीनों के शव को एक ही गड्ढे में दफना दिया था.

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर महेंद्र होरो, दुर्गा मुंडा और मुंडूका मुंडा के क्षत-विक्षत शव पोड़का जंगल से बरामद किया. हालांकि, सर बरामद नहीं हो सका है. बता दें कि अड़की थाना अंतर्गत बीरबांकी पंचायत के बुढ़ीसाय गांव के दो सगे भाइयों समेत 3 लोग अचानक गायब हो गए थे, जिनमें बरता होरो के पुत्र 27 वर्षीय महेंद्र होरो, स्वर्गीय महेंद्र मुंडा के पुत्र 22 वर्षीय दुर्गा मुंडा और 20 वर्षीय मुंडका मुंडा शामिल है, जिसमें दो युवक छात्र थे. दुर्गा मुंडा एवं मुड़का मुंडा सगा भाई हैं.

ये भी पढ़ें: परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं गोड्डा विधायक अमित मंडल, बिहार की शिवानी संग सात फेरे

जानकारी के अनुसार, 14 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे महेंद्र होरो अपने ससुराल कुरिया जाने की बात कह कर दुर्गा मुंडा एवं मुंड़का मुंडा के साथ बाइक से निकला था. दूसरे दिन जब वापस घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इस बीच परिजन और ग्रामीण अपने स्तर से खोजबीन जारी रखा पर इनका कोई सुराग नहीं मिला. थक हार कर परिजनों ने अड़की थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी.

लापता दोनों भाइयों की बड़े भाई देवसाय मुंडा ने अड़की थाना में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया था. बीरबांकी क्षेत्र से तीन लोगों का लापता होने से इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन तीनों का एक ही गड्ढे से छत विक्षत शव मिलने से जंगलों के बीच रहने वाले ग्रामीणों में भय व्याप्त है. हालांकि, परिजनों पूर्व में ही आशंका जताई थी कि किसी अपनो ने ही या अपराधियों ने इनकी हत्या कर शव को घने जंगलों में फेंक दिया होगा. बता दें कि मृतक महेंद्र होरो घर में रहकर खेती बाड़ी का काम करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.