खूंटी: अवैध बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. देर रात लगभग ढाई बजे के करीब अलग-अलग जगह से तीन अवैध बालू से लदे हाइवा को जब्त किया गया है. जिसमें पकड़े गए गाड़ी का नंबर OD14R-4650, JH01CP-2037 है, जबकि एक हाइवा में नंबर नहीं था.
इसे भी पढ़ें: जिला खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध बालू लदा दो हाइवा जब्त
अवैध बालू परिवहन के खिलाफ प्रशासन अब सक्रिय नजर आ रहा है. जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार दूसरे दिन बालू का अवैध परिवहन करते हुए तीन हाइवा को जब्त कर लिया गया है. रात में लगदभग 2.30 बजे के करीब कर्रा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से एसडीओ अनिकेत सचान ने 3 गाड़ी को पकड़ा है. जिसमें पहली गाड़ी लोधमा चौक केपदमपुर से पकड़ा, दूसरा मालगो गांव से और तीसरे गाड़ी को लोधमा बस्ती के रास्ते से पकड़ा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अचानक अवैध बालू के निरीक्षण में निकले थे. तभी हमने सड़कों पर तेज रफ्तार से बालू से लदा हाइवा रांची की ओर जाते हुए देखा. जिसे हमारे बॉडीगार्ड ने पकड़ लिया लेकिन किसी तरह से चालक वहां से भाग निकला. पकड़ी गई गाड़ियों के नंबर- OD14R-4650, JH01CP-2037 है, जबकि एक गाड़ी में नंबर नहीं था.
एसडीओ अनिकेतन साचन ने इस मामले पर आगे बात करते हुए बताया कि अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. तोरपा और कर्रा से होते हुए बालू का रांची में परिवहन होता रहा है. प्रशासन की कार्रवाई के कारण अब बदमाशों ने रूट को बदल दिए हैं. अब मुख्य सड़कों से होते हुए गांव के रास्ते गाड़ियों का परिवहन हो रहा है. हमने जब्त हाइवा को थाना के हवाले कर दिया है और खनन विभाग को एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया है.