ETV Bharat / state

खूंटी: रेमता डैम में डूबने से छात्र-छात्रा की मौत, परिवार में मचा कोहराम

रेमता डैम में डूबने से एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई. मृतकों में रांची के संत जेवियर कॉलेज का छात्र अंशुल राज और मेटास एसडीए सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया प्रतिभा एक्का शामिल है. दोनों अपने दोस्तों के साथ खूंटी के रेमता डैम में पिकनिक मनाने आए थे. अंशुल रांची के बरियातू का जबकि रिया भरम टोली की रहने वाली थी.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 11:37 PM IST

खूंटी: जिले के रेमता डैम में डूबने से एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई. मृतकों में रांची के संत जेवियर कॉलेज का छात्र अंशुल राज और मेटास एसडीए सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया प्रतिभा एक्का शामिल है. दोनों अपने दोस्तों के साथ खूंटी के रेमता डैम में पिकनिक मनाने आए थे. अंशुल रांची के बरियातू का जबकि रिया भरम टोली की रहने वाली थी.

बताया जा रहा है कि रिया और अंशुल अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खूंटी के रेमता डैम गए थे. इस बीच अंशुल डैम के पानी में नहाने उतर गया. उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं मिला और वो देखते ही देखते अचानक बहुत ज्यादा गहरे पानी में चला गया, जिससे वो डूबने लगा. किनारे पर मौजूद रिया उसे बचाने के लिए पानी में उतर गई. अंशुल को बचाते हुए वो भी डूब गई. दोनों को डूबता देख एक और छात्रा ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी डूबने लगी. ये देख आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. लेकिन रिया और अंशुल गहरे पानी में समा गए.

undefined

इसके बाद गोताखोरों की मदद से अंशुल और रिया के शव को डैम से बाहर निकाला गया. मौके पर खूंटी पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना की जानकारी होने पर देर शाम अंशुल की मां और बहन खूंटी पहुंची. दोनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. अंशुल की मां ने बताया कि दो भाइयों में सबसे बड़ा अंशुल था. उसने बताया था कि कॉलेज में फेस्ट चल रहा है, वो वहीं जा रहा है. लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वो उन से झूठ बोलकर खूंटी जा रहा है. अंशुल के पिता स्टेट बैंक में मैनेजर है.

खूंटी: जिले के रेमता डैम में डूबने से एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई. मृतकों में रांची के संत जेवियर कॉलेज का छात्र अंशुल राज और मेटास एसडीए सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया प्रतिभा एक्का शामिल है. दोनों अपने दोस्तों के साथ खूंटी के रेमता डैम में पिकनिक मनाने आए थे. अंशुल रांची के बरियातू का जबकि रिया भरम टोली की रहने वाली थी.

बताया जा रहा है कि रिया और अंशुल अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने खूंटी के रेमता डैम गए थे. इस बीच अंशुल डैम के पानी में नहाने उतर गया. उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं मिला और वो देखते ही देखते अचानक बहुत ज्यादा गहरे पानी में चला गया, जिससे वो डूबने लगा. किनारे पर मौजूद रिया उसे बचाने के लिए पानी में उतर गई. अंशुल को बचाते हुए वो भी डूब गई. दोनों को डूबता देख एक और छात्रा ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन वो भी डूबने लगी. ये देख आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया. लेकिन रिया और अंशुल गहरे पानी में समा गए.

undefined

इसके बाद गोताखोरों की मदद से अंशुल और रिया के शव को डैम से बाहर निकाला गया. मौके पर खूंटी पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दुर्घटना की जानकारी होने पर देर शाम अंशुल की मां और बहन खूंटी पहुंची. दोनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. अंशुल की मां ने बताया कि दो भाइयों में सबसे बड़ा अंशुल था. उसने बताया था कि कॉलेज में फेस्ट चल रहा है, वो वहीं जा रहा है. लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वो उन से झूठ बोलकर खूंटी जा रहा है. अंशुल के पिता स्टेट बैंक में मैनेजर है.

Intro:खूंटी के रेमता डैम में डूबने से एक छात्र और एक छात्रा की मौत हो गई । मृतकों में रांची के संत जेवियर कॉलेज का छात्र अंशुल राज और रांची के ही मेटास एसडीए सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रिया प्रतिभा एक्का शामिल है। दोनों अपने दोस्तों के साथ खूंटी के रेमता डैम में पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। अंशुल रांची के बरियातू का जबकि रिया भरम टोली की रहने वाली थी।

मिली जानकारी के अनुसार रिया और अंशुल अपने कुछ दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए खूंटी के रेमता डैम गए थे ।इसी बीच अंशुल डैम के पानी में नहाने उतर गया ।उसे पानी की गहराई का अंदाज नही मिला और वह देखते ही देखते अचानक बहुत ज्यादा गहरे पानी में चला गया। जिसके कारण वह डूबने लगा ।किनारे में मौजूद रिया उसे बचाने के लिए पानी में उतर गई। बचाने के क्रम में वह भी डूब गई ।दोनों को डूबता देख एक और छात्रा ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी डूब गई। उसे डूबता देख आसपास के लोगों ने उसे बचा लिया। लेकिन
रिया और अंशुल गहरे पानी में चले गए जिसके वजह से दोनों को मौत हो गई।बाद में गोताखोरों की मदद से अंशुल और रिया के शव को डैम से बाहर निकाला गया। मौके पर खूंटी पुलिस की टीम भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कॉलेज फेस्ट के बहाने गया था खूंटी

दुर्घटना की जानकारी होने पर देर शाम अंशुल की मां और बहन खूंटी पहुंची ।दोनों का रो-रोकर कर बुरा हाल था ।अंशुल की मां ने बताया कि अंशुल दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसने बताया था कि कॉलेज में फेस्ट चल रहा है ,वह वही जा रहा है लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वह उन से झूठ बोलकर खूंटी जा रहा है। अंशुल के पिता स्टेट बैंक में मैनेजर है।


फाइल फ़ोटो
रिया और अंशुल



Body:ग


Conclusion:ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.