खूंटीः वैश्विक महामारी घोषित कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, साथ ही कोरोना को लेकर जिले के कुछ इलाकों में अफवाह फैलाई जा रही है. कुछ अपद्रवी लोग अफवाह फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी ने लॉकडाउन के दरम्यान लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति जान-बूझकर अनावश्यक अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-रांची और बोकारो बना कोरोना हॉटस्पॉट, एक क्लिक में देखिए पूरी जानकारी
वहीं, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों को क्षेत्र में तालाबंदी के दौरान सरलता पूर्वक खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता हेतु दुकान, बाजार खोलने की समय सीमा, वाहन पास निर्गत, क्षेत्रीय हाट-बाजार की स्थिति, पशु आहार आदि की उपलब्धता, मास्क, सेनेटाइजर और अन्य सामग्रियों की उपलब्धता को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं.
दूसरी ओर मुरहू के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुरहू प्रखंड के विभिन्न इलाकों में संचालित मुख्यमंत्री दीदी किचन योजना के तहत वितरण किए जा रहे खाद्य पदार्थ, मिड-डे-मील के तहत दिए जा रहे खाद्यान्न के वितरण के क्रम में सामाजिक दूरी का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया.