खूंटी: जिला प्रशासन ने अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के कर्रा, तोरपा और जरियागड़ थाना क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार की सूचना खूंटी जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. जिसके बाद डीसी शशि रंजन ने एसडीओ सैय्यद रियाज अहमद के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया. जिसके बाद एसडीओ के नेतृत्व में कर्रा के बकसपुर इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया,
इसे भी पढ़ें: खूंटी में अवैध बालू खनन के खिलाफ ग्रामीण करेंगे आंदोलन, जानिए क्यों?
छापेमारी के दौरान खूंटी जिलास्तरीय टास्क फोर्स की टीम ने कर्रा थाना अंतर्गत कर्रा-लोधमा सड़क पर अवैध बालू लदे चार हाइवा पकड़ा है. टीम ने मौके से एक हाइवा चालक को हिरासत में ले लिया. बाकी 3 चालक भागने में कामयाब रहे. टीम ने हाइवा को जब्त कर कर्रा पुलिस को सौंप दिया और खान एवं खनिज अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत वाहन के मालिक और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.
टास्क फोर्स की टीम ने जरियागड़ थाना क्षेत्र के कैंची मोड़ के समीप भी छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें टीम ने स्टोन चिप्स लदे दो हाइवा को पकड़ा. टीम ने दोनों हाइवा के चालक को हिरासत में लेकर जरियागड़ थाना को सुपुर्द कर हाइवा और उनके मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. टास्कफोर्स की इस टीम में एसडीएम नदीम सैफी, सीओ कर्रा और खान निरीक्षक सुबोध कुमार सिंह भी शामिल थे. खान निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.