खूंटी: सोमवार बाजार में मंगलवार सुबह से ही सब्जी खरीददारों की भीड़ रही. हालांकि इस बीच भी पूरे लॉकडाउन के नियमों का पालन किया गया. सड़कों पर आवाजाही करने वाले बाइक सवार और ऑटो सवारियों से पुलिस रोक कर पूछताछ कर रही थी. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क लगाकर लोग खरीदारी करते नजर आए.
इसे भी पढ़ें- खूंटी: अड़की प्रखंड में लोगों ने किया वैक्सीनेशन कैंप का विरोध, कहा- हो सकता है संक्रमण
बता दें कि सरकार के लॉकडाउन के नए दिशा निर्देश के बाद खूंटी पुलिस प्रशासन ने बाजार हाट और सड़कों पर सख्ती बढ़ा दी है. सड़कों पर आवाजाही करने वाले बाइक सवार और ऑटो सवारियों से पुलिस रोककर पूछताछ करती दिखी. खूंटी में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में दूर दराज से सब्जी और अनाज विक्रेता आते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद बाजारों में भीड़ कम देखने को मिली.
चौक चौराहों पर चला चेकिंग अभियान
बाजार में प्रशासन माइकिंग के जरिए लोगों को जागरूक भी करता रहा. कोरोना संक्रमण में एहतियात बरतने संबधी निर्देशों की जानकारियां दी जा रही हैं, ग्रामीण इलाकों में कोरोना संकरण के बढ़ते मामलों के कारण अब ग्रामीणों में भी जागरूकता आने लगी है और अब मास्क लगाकर ही लोग अपनी जरूरी सेवाओं के लिए निकल रहे हैं. जगह-जगह चौक चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चला रखा है. बेवजह घूमने फिरने वालों से पुलिस सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक फाइन भी काट रही है. रविवार को सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाए भ्रमण करने वालों और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ 13250 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं, 3 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया.