खूंटीः मीडिया में डीएसई के खिलाफ आवाज उठाने वाले 5 शिक्षकों को शो कॉज करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है. डीएसई महेंद्र पांडे ने संजय कांडुलना, रवि रमन त्रिपाठी, आभा लकड़ा, चिंता पांडे और पूनम खलखो पर 18 और 19 जुलाई को मीडिया में नियुक्ति पदाधिकारी के खिलाफ गलत खबर प्रकाशित कराने और सोशल मीडिया में झूठी खबर वायरल कराने को लेकर शो कॉज किया है.
5 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा
डीएसई महेंद्र पांडे ने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से शो कॉज का जवाब देने को कहा गया है. इस संबंध में डीएसई ने पत्र जारी कर शिक्षकों को निर्देश दिया है. डीएसई ने कहा कि शिक्षकों को अगर कोई परेशानी या शिकायत है तो पदाधिकारी से मिलकर चर्चा करनी थी. बिना पदाधिकारी से मिले मीडिया और सोशल मीडिया में गलत सूचना देना सरकारी सेवक की छवि और विभाग की छवि को खराब करता है. डीएसई ने कहा कि खूंटी, कर्रा, अड़की और रनिया के 5 शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उचित स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- खूंटी: शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार पर DSE के खिलाफ आंदोलन का एलान, न्याय की कर रहें मांग
डीएसई के खिलाफ डीसी से लिखित शिकायत
बता दें कि जिले के लगभग सभी प्रखंडों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने डीएसई के खिलाफ डीसी से लिखित शिकायत की थी. शिक्षकों ने डीएसई पर गाली-गलौच, अभद्र व्यवहार करने जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे. शिक्षकों ने लिखित शिकायत में डीएसई के अभद्र व्यवहार पर अंकुश लगाने की मांग की थी, लेकिन शिकायत के बाद डीएसई महेंद्र पांडे शिक्षकों को प्रताड़ित करना नहीं छोड़े, जिस कारण जिले के शिक्षक आंदोलन करने की तैयारी में है. डीएसई और शिक्षकों का विवाद धीरे-धीरे जिले की छवि को धूमिल करता दिखाई दे रहा है.