लातेहार: जिला मुख्यालय के समीप स्थित तापा पहाड़ी की गोद में कई रहस्य छिपे हुए हैं. स्थानीय लोग इस पहाड़ी को भगवान का स्थान मानते हैं. लोगों का मानना है कि जो भी सच्चे मन से तापा महारानी और तापा बाबा के मंदिर में आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
दरअसल तापा पहाड़ी लातेहार जिला मुख्यालय के ठीक बगल में स्थित है. इस पहाड़ी की गोद में कई रहस्य छिपे हुए हैं. पहाड़ी में कई जगहों पर कई बड़ी-छोटी गुफाएं हैं. हालांकि, इन गुफाओं का रहस्य आज तक कोई नहीं जान पाया है. लोगों का मानना है कि तापा महारानी और तापा बाबा आज भी भगवान के रूप में इस पहाड़ी पर विराजमान हैं. जो हमेशा अपने भक्तों और श्रद्धालुओं की रक्षा करते हैं.
पहाड़ी की गुफा में सती हुए थे राजा-रानी
ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी के बारे में प्रचलित कहा जाता है कि पहाड़ी पर स्थित गुफा में राजा-रानी एक साथ सती हुए थे. सती होने के बाद दोनों ने देवता का रूप धारण कर लिया और प्रजा की रक्षा करने लगे. आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि पूर्वजों द्वारा उन्हें दी गई जानकारी के अनुसार जो भी व्यक्ति अपने मन में भक्ति भाव के साथ पहाड़ी की गुफा में स्थित राजा-रानी की पूजा करने गया, उसके जीवन में कभी कोई दुख या पीड़ा नहीं आई. लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी हुईं. आज भी यहां के लोग इस परंपरा का पालन कर रहे हैं.
स्थानीय ग्रामीण महिला शकुंतला देवी, सारो मसोमात, सकुंती मसोमात आदि ने बताया कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से इस स्थान पर पूजा करने आता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. महिलाओं ने बताया कि यहां आने के बाद वापस जाने का मन नहीं करता. देवस्थल का माहौल इतना शांत और भक्तिमय है कि घंटों बैठने के बाद भी घर वापस जाने का मन नहीं करता.
बीच पहाड़ी पर दिया गया स्थान
स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी आस्था और सुविधा को ध्यान में रखते हुए तापा महारानी और तापा बाबा को पहाड़ी के बीच में मठनुमा स्थान दिया है. यहां आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण आते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां एक प्रतिमा भी मिली है, जिसे यहां स्थान दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
अनोखा है लातेहार का ततहा, यहां एक साथ स्थित है ठंडे और गर्म पानी का कुंड
देसी जुगाड़ से ग्रामीण कर रहे खेतों की सिंचाई, साल के आठ महीने उपलब्ध रहता है पानी
लातेहार के किसान ने किया कमाल, बंजर जमीन पर लहलहाने लगी स्ट्रॉबेरी की फसल