खूंटी: सूबे में कोरोना या अन्य कारणों से मरने वालों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. पिछले कई दिनों से हर दिन किसी ना किसी की मौत हो रही है. पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है. इसमें दो सगे भाई भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- टूटा दुखों का पहाड़ः खूंटी के बलंकेल गांव के 5 लोगों की चमोली में मौत, पसरा मातम
जानकारी के मुताबिक खूंटी के 78 वर्षीय अधिवक्ता सदरूद्दीन अहमद और उसके छोटे भाई 65 वर्षीय नियाज अहमद की मौत रविवार को रांची में इलाज के दौरान हो गई. अधिवक्ता सदरूद्दीन की मौत कोरोना से और नियाज अहमद की हार्ट अटैक से मौत हुई है. इसी तरह खूंटी के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश जायसवाल के छोटे भाई 62 वर्षीय समाजसेवी राजेश जायसवाल की रांची में कोरोना से और पूर्व सांसद करिया मुंडा के रिश्तेदार और सांसद प्रतिनिधि 40 वर्षीय विजय होरो की कोरोना से एमसीएच में मौत हो गई.
करिया मुंडा के बेटे जगन्नाथ मुंडा ने बताया कि रविवार की शाम तबीयत खराब होने पर विजय होरो को एमसीएच स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देर रात अस्पताल में उसकी मौत हुई है. विजय होरो मूल रूप से कर्रा के कड़गे गांव का रहने वाला था.
कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार
सोमवार को कोविड गाइडलाइन के मुताबिक गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया, जबकि राजेश जायसवाल के संबंध में बताया गया कि उनका कांके के एक अस्पताल में कोविड का इलाज चल रहा था. रविवार को जांच रिपोर्ट नेगेटिव भी आई थी. एक दो दिन में उसकी अस्पताल से छुट्टी होने वाली थी, लेकिन रविवार रात उसकी स्तिथि गंभीर हो गई.
खूंटी बाजार टांड के पास होटल मालिक 55 वर्षीय प्रभुदास पूर्ति का भी अस्पताल टोली स्थित आवास पर सोमवार को निधन हो गया. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे होम आइसोलेशन में था. इसी दौरान उनका निधन हो गया. खूंटी के कर्रा रोड के दीपक मिश्रा की मां के इलाज के दौरान और तोरपा के सुंदारी गांव के पूर्व मुखिया समेत जनसंघी 75 वर्षीय नारायण प्रसाद का हार्टअटैक से निधन हो गया.