रांची/तमाड़: पेयजल और स्वच्छता मंत्री रामचंद्र सहिस मंत्री बनने के बाद से ही लगातार अपने क्षेत्र का दौरा कर रहें हैं.इसी क्रम मे गुरुवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के ईचागढ़ के इलाकों मे नहर निर्माण का जायजा लिया.
इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री से नहर निर्माण में हो रही गड़बड़ी की शिकायत की. जिसे सुनने के बाद मंत्री ने ग्रामीणों को जांच का भरोसा दिलाया.
रामचंद्र सहिस ने नहर निर्माण में गड़बड़ी और लापरवाही पर खेद जताते हुए इंजीनियर और संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया.