खूंटी: जिला में पल्स, पोलियो और टीकाकरण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव की तर्ज पर पोलियो बूथ बनाए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को बूथ तक लाया जा सके.
जिला के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में भी पोलियो वैक्सीनेशन के लिए खास तैयारी की गई है. जिले में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की संख्या 97105 है. जिले में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक 95169 घरों के पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी.
ये भी देखें- रांची बाल सुधारगृह में पुलिस की रेड, एक दर्जन से अधिक मोबाइल बरामद, छापेमारी से मची अफरातफरी
पोलियो ड्रॉप से जिले का कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसे लेकर खूंटी, मुरहू, अड़की, कर्रा, तोरपा और रनियां में कुल 776 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. साथ ही 1644 स्वास्थ्यकर्मी अलग-अलग बूथों पर सुबह 8 बजे से पूर्व ही तैयार रहेंगे.
ये भी देखें- सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद भी कम नहीं हो रहे हादसे, सामाजिक संगठनों ने कहा- पहले सड़क हो ठीक
सुबह आठ बजे से ही बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी. हर पोलियो बूथ की निगरानी के लिए 90 सुपरवाइजर बनाए गए हैं, खूंटी में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 95 प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप 19 जनवरी को ही पूरी की जाएगी. जिससे बाकी बचे 5 प्रतिशत बच्चों को 20 और 21 जनवरी को घर-घर घूम कर स्वास्थ्यकर्मी पोलियो की खुराक देंगे.