खूंटीः 15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खूंटी आगमन को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गईं हैं (President Draupadi Murmu Visit Khunti). इसको लेकर सोमवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा (Union Minister Arjun Munda) ने डीसी, एसपी और जिले के वरीय पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की और दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत को चुनाव आयोग का जवाब! झारखंड के राज्यपाल ने अयोग्यता के मुद्दे पर दूसरी राय नहीं मांगी
सीआरपीएफ 94 बटालियन के मेस में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने यह बैठक ली. इस बैठक में खास लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. बैठक में डीसी शशि रंजन, एसपी अमन कुमार, एसडीओ, सीआरपीएफ कमांडेंट, उप कमांडेंट, अभियान एसपी, डीएसपी आदि पदाधिकारी ही बुलाए गए थे.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भगवान बिरसा मुंडा की जमस्थली उलिहातू आ रहीं हैं. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस पर 15 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगी और बिरसा मुंडा के वंशजों से मुलाकात करने के बाद राष्ट्रपति उलिहातू से खूंटी में आयोजित महिला सम्मेलन में भी भाग लेंगी. यहां राष्ट्रपति महिलाओं को संबोधित करेंगी. जानकारी के मुताबिक महिला सम्मेलन का आयोजन खूंटी के बिरसा कॉलेज के बिरसा स्टेडियम में किया जा रहा है.
झारखंड स्थापना दिवस समारोह में भी होंगी शामिलः 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस भी है. इसको लेकर रांची में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. राज्य सरकार के आमंत्रण को पिछले दिनों ही राष्ट्रपति भवन ने स्वीकार किया था. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आभार भी जताया था. इधर राष्ट्रपति के आगमन को लेकर खूंटी और रांची में तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है.