खूंटीः आगामी 21 अक्टूबर को जिला के कर्रा प्रखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम प्रस्तावित (Sarkar Aapke Dwar program in Khunti) है. खूंटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. डीसी शशि रंजन रोजाना कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों को लेकर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. इस दौरान कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता के साथ-साथ मुख्य अतिथि व आम लोगों की सुविधाओं तैयारियां (Preparation of Sarkar Aapke Dwar program) आखिरी दौर में है.
इसे भी पढ़ें- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में JMM कार्यकर्ता एक्टिव, विधायक भी कर रहे मॉनिटरिंग
कर्रा के तोरपा रोड स्थित मैदान में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम होना है. मुख्यमंत्री जिला के सभी छह प्रखंड क्षेत्र की सैकड़ों योजनाओं का शिलान्यास और उद्धघाटन करेंगे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन खूंटी को योजनाओं की सौगात देंगे. यहां वो 350 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा किसान पाठशाला का उद्घाटन किया जाएगा और जिलावासियों को सीएम दीपावली का गिफ्ट भी देंगे.
इस कार्यक्रम को लेकर डीसी की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए हैं. साथ ही कार्यक्रम स्थल में सभी तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा डीसी ने कर्रा पार्क का निरीक्षण किया. कार्यक्रम को लेकर डीसी ने बताया कि करीब साढ़े तीन सौ करोड़ की योजनाएं खूंटी को दिए जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन किसान पाठशाला का भी निरीक्षण करेंगे. किसान पाठशाल में विभिन्न प्रकार के साग सब्जियों से लेकर फलों की बागवानी की जा रही है. इस पाठशाला का उद्देश्य है कि किसान अब यहीं पर खेती से संबंधित जानकारी ले सकेंगे.