खूंटी: जिले के नगर भवन सभागार में राज्य स्तरीय दो दिवसीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. राज्य के कई जिलों से 300 पॉवरलिफ्टर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान अधिवक्ता को बार-बार आता था फोन, हाई कोर्ट ने क्या कहा? पढ़ें पूरी रिपोर्ट
खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर किया जाएगा सम्मानित
दो दिवसीय पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का शुभारंभ केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 60 हजार रुपये नकद समेत कई वर्गों में प्रथम द्वितीय आने वाले खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा.
मंत्री अर्जुन मुंडा ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि खूंटी में पॉवरलिफ्टिंग का आयोजन होना अपने आप में उपलब्धि है. इसके लिए आयोजकों को केंद्रीय मंत्री ने बधाई दी. अर्जुन मुंडा ने कहा कि आयोजक पॉवरलिफ्टिंग का स्टेट चैंपियनशिप आयोजित कर रहे हैं इससे राज्य के खिलाड़ियों को अपनी पॉवरलिफ्टिंग खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. बहुत कम समय में खूंटी भी इसमें अपनी एक बेहतर जगह बना पाएगा.
कार्यक्रम में कई लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से झारखंड पावर लिफ्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीन जैन छाबड़ा, वाइस प्रेसिडेंट उर्मिला राकेश, राजेश महतो, सचिव अशोक कुमार गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय पावर लिफ्टर सुजाता भगत भी मौजूद रहीं. इनके अलावा खूंटी पावर लिफ्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष केदार नाथ गंझू, उपाध्यक्ष अर्पणा हंस, ज्योति सिंह, सुमित मिश्रा, राजीव राम गंझू, सचिव आशीष टोपनो, सह सचिव रोशन राम, शांति लता जायसवाल, नगर अध्यक्ष अर्जुन पहान, पूर्व नगर अध्यक्ष मदिराय मुंडा, प्रमुख रुक्मिला देवी, वार्ड पार्षद अनूप साहू, जितेंद्र कश्यप, अंतर्राष्ट्रीय कराटेकार एजाज असदक और एसोसिएशन से जुड़े हुए तमाम सदस्य मौजूद थे.