खूंटीः जिला पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पोस्टरबाजी करने की तैयारी में है. 2 लाख से लेकर एक करोड़ तक के इनामी नक्सलियों का बैनर पोस्टर और पंपलेट्स छप कर तैयार है. जल्द ही खूंटी पुलिस ग्रामीण इलाकों में पोस्टरवार करेगी.
खूंखार नक्सलियों के लिए अब पोस्टरबाजी
खूंटी पुलिस ने शीर्ष नक्सलियों, इनामी नक्सलियों और खूंखार नक्सलियों के लिए अब पोस्टरबाजी कर आम ग्रामीणों के सहयोग से नकेल कसने की तैयारी कर ली है. पिछले वर्ष खूंटी पुलिस को मिली सफलता के बाद जिला पुलिस के हौसले बुलंद हैं. पिछले साल पीएलएफआई के सुप्रीमो का दाहिना हाथ माना जाने वाला जिदन गुड़िया भी पुलिस की पोस्टरबाजी के बाद पुलिस की रडार में आया था. बगैर किसी चूक के पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट आपरेशन में जिदन गुड़िया को 21 दिसंबर को पकड़ा गया था.
नक्सलियों का फोटोयुक्त पोस्टर जारी
जिले के संवेदनशील और दुरूह इलाकों में अब भी नक्सली कई कांडों को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं. अड़की, मुरहू और मारंगहादा इलाके में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश की है. दूसरी तरफ लाका पाहन का दस्ता भी इलाके में कई वाहनों में आगजनी कर विकास कार्यों में अवरोध पैदा करने का काम किया है. ऐसे में खूंटी पुलिस अब नक्सलियों का फोटोयुक्त पोस्टर जारी कर आम जनता के सहयोग से इनामी नक्सलियों के सफाये की राह तैयार करेगी.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर: कार में लदी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार, 25 पेटी माल बरामद
नक्सलियों के ठिकानों और मूवमेंट की जानकारी
इनामी और खूंखार नक्सलियों के खिलाफ पोस्टरबाजी से पूरे जिले में नक्सलियों के ठिकानों और मूवमेंट की जानकारी मिलेगी. आम ग्रामीण भी अब नक्सलियों की हिंसक और खूनी वारदातों से परेशान हैं. ऐसे में पोस्टरबाजी और सोशल मीडिया पर इनामी नक्सलियों के फोटोयुक्त पोस्टर से पुलिस सूचनातंत्र को मजबूत बनाएगी और इनामी नक्सली पुलिस की राडार पर जल्द आएंगे. खूंटी पुलिस लगातार नक्सलियों, उग्रवादियों और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक निश्चित टाइमफ्रेम बनाकर अपना टास्क पूरा करने में यकीन रखती है. कई जटिल मामलों में भी बेहतर अनुसंधान कर खूंटी पुलिस ने राज्यभर में अलग पहचान बनाई है. अब नक्सलियों के खात्मे के लिए खूंटी पुलिस ने कमर कस ली है. सोशल मीडिया और ग्रामीण इलाके, जंगल पहाड़ में पोस्टरबाजी कर नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंच कर पुलिस नया रिकॉर्ड बनाएगी.
एक करोड़ से लेकर 2 लाख रुपये तक के इनामी नक्सली
झारखंड पुलिस की ओर से बनाए गए बैनर, पोस्टर और पैपलेट्स में एक करोड़ से लेकर 2 लाख रुपये इनाम की रकम के साथ नक्सलियों के फोटोयुक्त पैपलेट्स है. जिसमें मुख्यतः प्रशांत बॉस उर्फ किशन दा पर एक करोड़, मिसिर बेसरा उर्फ भास्कर उर्फ सागर उर्फ सुनिर्मल पर एक करोड़, असीम मंडल उर्फ आकाश उर्फ तिमिर पर एक करोड़, अनल दा उर्फ प्रतिराम मांझी उर्फ पतिराम मरांडी पर एक करोड़, प्रयाग मांझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागो मांझी उर्फ करण दा उर्फ लेसरा पर एक करोड़, चमन उर्फ लंबू करमचंद हांसदा पर 25 लाख, बुद्वेश्वर उरांव 15 लाख, बेला सरकार उर्फ पंचमी पर 15 लाख, अमित मुंडा उर्फ सुखलाल मुंडा उर्फ चुक्का मुंडा पर 15 लाख, रामप्रसाद मार्डी उर्फ सचिन मार्डी पर 15 लाख, संजय महतो उर्फ संतोष उर्फ बासुदेव महतो उर्फ बासुको पर 15 लाख, महाराज प्रामाणिक उर्फ राज प्रमाणिक पर 10 लाख, जीवन कंडुलना उर्फ पतरस कंडुलना पर 10 लाख, सुरेश सिंह मुंडा पर 10 लाख, प्रभात मुंडा उर्फ मुखिया पर 5 लाख, गुलशन मुंडा उर्फ गादी मुंडा उर्फ सुभाष मुंडा पर 5 लाख और विमल लोहरा उर्फ नीलेश पर 2 लाख रुपये का पोस्टर जारी किया गया है. ये सभी कुख्यात नक्सली खूंटी और आसपास के इलाकों में भ्रमणशील है. हालांकि सूचना पर पुलिस की दबिश जारी है और इनके ठिकानों तक पुलिस पहुंचने की रणनीति बना रही है.