खूंटीः जिले के रनियां थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग हत्या मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इस मामले में संलिप्त एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है.
और पढ़ें- IMPACT: खुले में फेंके गए मेडिकल वेस्ट को अस्पताल परिसर में हटाया, सफाई कर बनाई गई पार्किंग
दो अलग-अलग वारदात
एक मामला तपकरा थाना क्षेत्र के फटका निवासी हाबिल भेंगरा की हत्या से जुड़ा है. जिसमें मात्र छह हजार रुपये को लेकर विवाद हुआ और 29 जनवरी को पत्थर से कूचकर संदीप गुड़िया और एक नाबालिग ने हाबिल की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपियों के पास से इस्तेमाल किया गया खून लगा पत्थर भी बरामद किया है.
वहीं, खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि हत्या की दूसरी वारदात 27 जनवरी की है. रनियां थाना क्षेत्र के मेरोमबीर गढ़हा नदी के समीप सिमडेगा जिले के बिरनीबेड़ा निवासी चरका झोरा की हत्या पारंपरिक धारदार हथियार से की गई थी. रनियां क्षेत्र में महाबुआंग बिरनीबेड़ा गांव का व्यक्ति मछली मारने आया है. इसी क्रम में विवाद हुआ और मछली के विवाद में अनिल और पीतांबर ने चरका झोरा की गला काटकर हत्या कर दी और हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को बोरे में डालकर नदी किनारे फेंका गया था. तोरपा डीएसपी की अगुवाई में रनियां थाना पुलिस ने आरोपी अनिल तोपनो और पीतांबर उर्फ प्रीतम लोहरा को गिरफ्तार किया साथ ही हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया.