ETV Bharat / state

Khunti News: आटा मिल के मुंशी से लूटकांड का सवारी गाड़ी का चालक निकला मास्टरमाइंड, चार धराए - ईटीवी न्यूज

खूंटी में आटा मिल के मुंशी से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. सवारी गाड़ी का चालक इस लूटकांड का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने चालक समेत चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

loot in khunti
loot in khunti
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 11:15 AM IST

जानकारी देते डीएसपी अमित कुमार

खूंटी: पुलिस ने आटा मिल के मुंशी मजहर हसन से एक लाख पांच हजार रुपए लूटकांड का खुलासा कर दिया है. लक्ष्मी आटा कंपनी के मुंशी से गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ, नौ बजे के करीब हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मुंशी मजहर हसन अड़की के हेमरोम बाजार से सवारी गाड़ी से आटा सप्लाई कर लौट रहा था.

यह भी पढ़ें: Murder In Khunti: खूंटी में पिता बना हैवान, जानलेवा हमला कर एक पुत्र को उतारा मौत के घाट, दूसरा पुत्र मौत से लड़ रहा जंग

घटना के बाद मुंशी ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी और रात में ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. शुक्रवार को पुलिस ने थाना में कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अड़की के हेमरोम बाजार से महज कुछ दूरी पर हुई यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लूटकांड में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें सवारी गाड़ी का चालक गोला मुंडा ही इस घटना का मास्टरमाइंड निकला. इसके अलावा लूटकांड में कोरवा गांव निवासी मोनो मिर्धा, पाण्डु मुंडा, खूंटी थाना क्षेत्र के चितरामु गांव निवासी फगुवा मिर्घा के अलावा एक अन्य अपराधी शामिल था. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी: डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुरुवार रात आटा मिल के मुंशी से लूटकांड की शिकायत मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अड़की पुलिस घटनास्थल पहुंची, लेकिन पुलिस को कुछ नही मिला. उसके बाद मुंशी और सवारी गाड़ी के चालक गोला मुंडा को थाना ले जाया गया. पुलिसिया पूछताछ के दौरान पीड़ित ने जब लूटकांड मामले की जानकारी दी तो चालक गोला मुंडा का बयान संदिग्ध होने के कारण उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद गोला मुंडा ने लूटकांड का खुलासा किया और अपने साथियों का नाम बताया.

डीएसपी ने बताया कि लूटकांड की योजना चालक ने ही बनाई थी. बाजार से आटा सप्लाई कर मुंशी जैसे ही निकला तो कुछ दूर जाकर अचानक गाड़ी रुक गई और हथियार लेकर तीन युवक गाड़ी में आ धमके और रुपए लूट कर फरार हो गए. गिरफ्तार चालक गोला मुंडा एक बुजुर्ग महिला और एक ग्रामीण की हत्या का आरोपी भी रहा है और हाल के दिनों में जेल से बाहर निकल गाड़ी चला कर लूटपाट कर रहा था.

जानकारी देते डीएसपी अमित कुमार

खूंटी: पुलिस ने आटा मिल के मुंशी मजहर हसन से एक लाख पांच हजार रुपए लूटकांड का खुलासा कर दिया है. लक्ष्मी आटा कंपनी के मुंशी से गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ, नौ बजे के करीब हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मुंशी मजहर हसन अड़की के हेमरोम बाजार से सवारी गाड़ी से आटा सप्लाई कर लौट रहा था.

यह भी पढ़ें: Murder In Khunti: खूंटी में पिता बना हैवान, जानलेवा हमला कर एक पुत्र को उतारा मौत के घाट, दूसरा पुत्र मौत से लड़ रहा जंग

घटना के बाद मुंशी ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी और रात में ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. शुक्रवार को पुलिस ने थाना में कांड दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अड़की के हेमरोम बाजार से महज कुछ दूरी पर हुई यह घटना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई थी, लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही लूटकांड में शामिल चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया, जिसमें सवारी गाड़ी का चालक गोला मुंडा ही इस घटना का मास्टरमाइंड निकला. इसके अलावा लूटकांड में कोरवा गांव निवासी मोनो मिर्धा, पाण्डु मुंडा, खूंटी थाना क्षेत्र के चितरामु गांव निवासी फगुवा मिर्घा के अलावा एक अन्य अपराधी शामिल था. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी: डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुरुवार रात आटा मिल के मुंशी से लूटकांड की शिकायत मिली थी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अड़की पुलिस घटनास्थल पहुंची, लेकिन पुलिस को कुछ नही मिला. उसके बाद मुंशी और सवारी गाड़ी के चालक गोला मुंडा को थाना ले जाया गया. पुलिसिया पूछताछ के दौरान पीड़ित ने जब लूटकांड मामले की जानकारी दी तो चालक गोला मुंडा का बयान संदिग्ध होने के कारण उसे हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद गोला मुंडा ने लूटकांड का खुलासा किया और अपने साथियों का नाम बताया.

डीएसपी ने बताया कि लूटकांड की योजना चालक ने ही बनाई थी. बाजार से आटा सप्लाई कर मुंशी जैसे ही निकला तो कुछ दूर जाकर अचानक गाड़ी रुक गई और हथियार लेकर तीन युवक गाड़ी में आ धमके और रुपए लूट कर फरार हो गए. गिरफ्तार चालक गोला मुंडा एक बुजुर्ग महिला और एक ग्रामीण की हत्या का आरोपी भी रहा है और हाल के दिनों में जेल से बाहर निकल गाड़ी चला कर लूटपाट कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.