खूंटी: जिले से सटे रांची जिले के बुंडू पुलिस ने शनिवार को घोर नक्सल प्रभावित इलाके में घुसकर अवैध अफीम की फसल को नष्ट किया. बता दें कि बुंडू थाना क्षेत्र के रायदा और बारूहातू के बीच लगभग 10 एकड़ में लगी अवैध अफीम की फसल को पुलिस ने नष्ट किया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बंदूक और डंडे दोनों साथ लेकर अफीम के बीहड़ इलाकों में गई और कुछ ग्रामीणों को समझाने में लगे कि अफीम की खेती करना गैर-कानूनी है और जेल की सजा भी ही सकती है. वहीं, पुलिस के समझाने के बाद अब ग्रामीणों का भी सहयोग मिल रहा है.
लगातार अफीम के खेतों में डंडे चलाकर पुलिस भी मानने लगी है कि अफीम की खेती के पीछे बड़े तस्करों और नक्सलियों का हाथ है. पुलिस का कहना है कि सिर्फ वर्दीधारी पुलिस से अवैध अफीम का खात्मा मुश्किल है. घोर नक्सली इलाकों में दूर दूर तक सिर्फ अफीम के रंग बिरंगे फूल ही नजर आते हैं. पुलिस ने अफीम नष्ट करते हुए सिंचाई के लिए लगाए गए पानी पंप भी खेतों से बरामद किया.
ये भी देखें- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संगोष्ठी का किया आयोजन, आदिवासियों से जुड़े मामलों पर हुई चर्चा
बता दें कि खूंटी जिले के बुंडू तमाड़ जिले के सीमावर्ती के जंगलों के बीच व नदी किनारे वृहद् पैमाने पर अफीम की खेती लगाई गई है. जिसका अनुमान लगा पाना मुश्किल नहीं नामुमकिन है. बावजूद इसके सुचना पर पुलिस अफीम को नष्ट करने का कार्य कर रही है. हालांकि अफीम नष्ट करने के अभियान के दौरान नक्सलियों का सामना नहीं हुआ है लेकिन पुलिस किसी तरह का कोई गलती करना नहीं चाहती इसलिए पुरे दल बल के साथ पुलिस अफीम नष्ट करने के अभियान में पहुंची.