ETV Bharat / state

पुलिस ने पीएलएफआई के एक नक्सली को किया गिरफ्तार, हथियार के साथ लेवी की राशि भी बरामद - etv news

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, नक्सली के पास से पुलिस ने हथियार के साथ लेवी के रूप में वसूले गए नकद रुपए भी बरामद किए हैं.

PLFI Naxalite in Khunti
PLFI Naxalite in Khunti
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 8:56 PM IST

डीएसपी अमित कुमार

खूंटी: पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते एक नक्सली को हथियार, कारतूस और लेवी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडू निवासी लक्ष्मण पूर्ति बंदगांव के एरिया कमांडर दस्ते का सक्रिय सदस्य है. वह मुरहू इलाके के कारोबारियों समेत बाजार हाट करने वाले व्यापारियों से रंगदारी वसूली कर रहा था.

यह भी पढ़ें: Naxalites in Palamu: माओवादियों ने वाहन फूंके, घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू

डीएसपी अमित कुमार ने गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में सायको और मुरहू थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुरहू थाना क्षेत्र के रोवावली से जानुमपीड़ि जाने वाली पक्की सड़क के पास से छापामारी की. जहां से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान मुरहू थानातंर्गत गुमपुडू निवासी लक्ष्मण पूर्ति के रूप में हुई. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 6 जिंदा गोली, लेवी के 46,600 रुपये नकद, पीएलएफआई का चंदा रसीद और एक मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद किए हैं.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि खूंटी पुलिस को मुरहू के जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सदस्यों के भ्रमणशील होने और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सोयको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मुरहू थाना के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण चौधरी और एसएसबी के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में सोयको, मुरहू थाना और एसएसबी हुठ की एक सयुंक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई.

डीएसपी अमित कुमार

खूंटी: पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस ने कार्रवाई करते एक नक्सली को हथियार, कारतूस और लेवी के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली मुरहू थाना क्षेत्र के गुमपुडू निवासी लक्ष्मण पूर्ति बंदगांव के एरिया कमांडर दस्ते का सक्रिय सदस्य है. वह मुरहू इलाके के कारोबारियों समेत बाजार हाट करने वाले व्यापारियों से रंगदारी वसूली कर रहा था.

यह भी पढ़ें: Naxalites in Palamu: माओवादियों ने वाहन फूंके, घटना के बाद नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू

डीएसपी अमित कुमार ने गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए बताया कि एसपी को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. सूचना पर डीएसपी के नेतृत्व में सायको और मुरहू थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुरहू थाना क्षेत्र के रोवावली से जानुमपीड़ि जाने वाली पक्की सड़क के पास से छापामारी की. जहां से प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान मुरहू थानातंर्गत गुमपुडू निवासी लक्ष्मण पूर्ति के रूप में हुई. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 6 जिंदा गोली, लेवी के 46,600 रुपये नकद, पीएलएफआई का चंदा रसीद और एक मोटरसाइकिल समेत कई सामान बरामद किए हैं.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना: डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि खूंटी पुलिस को मुरहू के जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सदस्यों के भ्रमणशील होने और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सोयको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मुरहू थाना के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मण चौधरी और एसएसबी के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में सोयको, मुरहू थाना और एसएसबी हुठ की एक सयुंक्त टीम बनाकर कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.