ETV Bharat / state

Crime News Khunti: खूंटी में डोडा तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 1027 किलो अवैध डोडा के साथ दो गिरफ्तार

खूंटी में अफीम और डोडा के तस्कर काफी सक्रिय हैं. हालांकि पुलिस नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन सहित भारी मात्रा में डोडा के साथ वाहन के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-May-2023/jh-khu-01-doda-avb-jh10032_24052023091448_2405f_1684899888_835.jpg
Action Against Smuggling Of Opium In Khunti
author img

By

Published : May 24, 2023, 1:11 PM IST

खूंटीः पुलिस ने मंगलवार को सोयको थाना क्षेत्र के रूताडीह के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन सहित 1027 किलो अवैध डोडा ( अफीम का फल ) बरामद किया है. साथ ही डोडा तस्करी के आरोप में वाहन के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त वाहन का नंबर (जेएच 01 बीटी 3256)है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में वाहन का चालक बेलाहाथी निवासी अंकित कुमार महतो और उपचालक खूंटी मोतीलाल गली निवासी संतोष प्रसाद साहू शामिल है.

ये भी पढे़ं-Khunti News: नक्सली और अफीम के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को सफलता, 2374 डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः इस संबंध में सोयको थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं बरामद अवैध डोडा की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग खूंटी से अवैध डोडा लोड कर तमाड़ की ओर जा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रूताडीह के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को मिली सफलताः वाहन चेकिंग के क्रम में खूंटी की तरफ से एक सफेद रंग का चार चक्का वाहन आता दिखाई दिया. जिसे रोक कर सशस्त्र बल की मदद से वाहन पर लोड सामान की जांच की गई. चेकिंग के क्रम में चार चक्का वाहन में 54 बोरा में लदा 1027 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि मौके पर ही चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार किया गया.

मुरहू से तमाड़ ले जाया जा रहा था डोडाः पुलिस की पूछताछ में चालक और उपचालक ने बताया कि डोडा मुरहू के किसी मुकेश का है. मुरहू से डोडा लेकर खूंटी के रास्ते वाहन को तमाड़ ले जाया जा रहा था. हालांकि चार चक्का वाहन होने के कारण डोडा तस्कर आसानी से मुरहू होते हुए खूंटी पहुंच गए, लेकिन राष्ट्रपति आगमन को लेकर पुलिस की चौकसी और एसपी को मिली सूचना पर पुलिस को कार्रवाई में यह सफलता मिली.

खूंटीः पुलिस ने मंगलवार को सोयको थाना क्षेत्र के रूताडीह के पास वाहन चेकिंग के दौरान वाहन सहित 1027 किलो अवैध डोडा ( अफीम का फल ) बरामद किया है. साथ ही डोडा तस्करी के आरोप में वाहन के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया है. जब्त वाहन का नंबर (जेएच 01 बीटी 3256)है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों में वाहन का चालक बेलाहाथी निवासी अंकित कुमार महतो और उपचालक खूंटी मोतीलाल गली निवासी संतोष प्रसाद साहू शामिल है.

ये भी पढे़ं-Khunti News: नक्सली और अफीम के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस को सफलता, 2374 डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाईः इस संबंध में सोयको थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं बरामद अवैध डोडा की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी जा रही है. इस संबंध में डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग खूंटी से अवैध डोडा लोड कर तमाड़ की ओर जा रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रूताडीह के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली.

वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को मिली सफलताः वाहन चेकिंग के क्रम में खूंटी की तरफ से एक सफेद रंग का चार चक्का वाहन आता दिखाई दिया. जिसे रोक कर सशस्त्र बल की मदद से वाहन पर लोड सामान की जांच की गई. चेकिंग के क्रम में चार चक्का वाहन में 54 बोरा में लदा 1027 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि मौके पर ही चालक और उप चालक को भी गिरफ्तार किया गया.

मुरहू से तमाड़ ले जाया जा रहा था डोडाः पुलिस की पूछताछ में चालक और उपचालक ने बताया कि डोडा मुरहू के किसी मुकेश का है. मुरहू से डोडा लेकर खूंटी के रास्ते वाहन को तमाड़ ले जाया जा रहा था. हालांकि चार चक्का वाहन होने के कारण डोडा तस्कर आसानी से मुरहू होते हुए खूंटी पहुंच गए, लेकिन राष्ट्रपति आगमन को लेकर पुलिस की चौकसी और एसपी को मिली सूचना पर पुलिस को कार्रवाई में यह सफलता मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.