खूंटी: जिला पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर संजय टोपनो उर्फ सनातन उर्फ मोटा और उसके सहयोगी एतवा लोहार उर्फ राजेश उर्फ दिलबर को धर दबोचा है.
एसपी आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली कि दोनों नक्सली ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने कालामाटी जंगल पहुंचे हुए हैं. जानकारी मिलते ही खूंटी एसपी आलोक कुमार ने एक पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस ने कालामाटी जंगल में रंगदारी वसूलने से पहले ही दोनों नक्सलियों को धर दबोचा. पुलिस ने नक्सलियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है. खूंटी थाने में दोनों नक्सलियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पूछताछ के दौरान एरिया कमांडर संजय टोपनो की निशानदेही पर टेबो थानाक्षेत्र के जराकेल गांव में दबिश देकर अन्य नक्सली दानियल बोदरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दानियाल की निशानदेही पर उसके घर के पीछे जंगल में छिपाकर रखे गए कार्बाइन, राइफल, दो वॉकी टॉकी, नाइट विजन कैमरा समेत कई तरह के कारतूस बरामद किए गए. इस मामले में दानियल के खिलाफ टेबो थाना में मामले दर्ज कराया गया है.
नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए इस विशेष अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान अनुराग राज, खूंटी के एसडीपीओ आशीष कुमार महली, खूंटी, कर्रा और जरियागढ़ के थाना प्रभारियों के अलावा सशस्त्र पुलिस की एक टीम शामिल थी.