खूंटी: पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुंडा की बुधवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. पत्थलगड़ी नेता अपने दो रिश्तेदारों के साथ घर से निकले थे, जिसके बाद अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार, पत्थलगड़ी नेता रामजीव मुड़ा अपने भांजा और एक अन्य रिश्तेदार के साथ बुधवार देर रात बाइक से अपनी बहन के घर साकेटोली जा रहे थे. जहां से लौटने के क्रम में जिकिलता के पास पहले से घात लगाए अपराधियों से रामजीव मुंडा पर अचानक हमला कर दिया. हमले में घायल रामजीव मुंडा जंगल की तरफ भागने लगे. इस दौरान अपराधियों ने उन लोगों को खदेड़कर हत्या कर दी, जबकि रामजीव के दोनों रिश्तेदारों ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं, इसमें से एक रिश्तेदार को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- किराड़ी: चोरी की वारदातें बढ़ी, एक और कार की बैटरी ले उड़े बदमाश
इस संबध में रामजीव मुंडा के परिजनों ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करीब 9 से 10 बजे के बीच हुई है. रामजीव की हत्या को चार अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया है. परिजनों के अनुसार, रामजीव मुंडा पत्थलगड़ी का समर्थन करते थे और आसपास के गांवों में हुए पत्थलगड़ी में उनका अहम योगदान था. घटना की सूचना के बाद खूंटी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और अनुसंधान में जुट गई है.