खूंटी: जिले में तमाड़ मुख्य सड़क स्तिथ कुड़ापूर्ति मोड़ में सैको पुलिस ने चार किलो अफीम के साथ छोटा लांदुप के सतुरा मुंडा को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की अनुमानित बाजार मूल्य चार लाख रुपए बताया जा रहा है.
एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि सैको थाना अंतर्गत कुड़ापूर्ति मोड़ पर एसडीपीओ आशीष महली पुलिस निरीक्षक राधेश्याम दास के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दैरान कपड़ा की थैली में चार किलो अफीम लेकर जा रहे छोटा लांदुप निवासी सतुरा मुंडा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
ये भी देखें- पाकुड़ सदर प्रखंड के हजारों किसान बाढ़ और सुखाड़ से परेशान, नहीं मिल रहा योजनाओं का लाभ
इस संबंध में सैको थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि अफीम का कारोबार करने वालों की किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. पुलिस लगातार अभियान चला रही है.