ETV Bharat / state

खूंटी में अपराधी बेलगाम, ग्राम प्रधान के बाद पशु व्यवसायी की हत्या - खूंटी में युवक की मौत

खूंटी में शनिवार रात अज्ञात अपराधियों ने एक पशु व्यवसायी की हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

murder cases in khunti
पशु व्यवसायी की हत्या
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 12:02 PM IST

खूंटीः जिले में बेलगाम अपराधियों ने सायको में फिर एक हत्या को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बारूपीढ़ी निवासी संजय पूर्ति की बलंगा के समीप पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. अपराधियों ने घटना को देर रात अंजाम दिया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर

आपसी विवाद के कारण हत्या की आशंका
संजय पूर्ति शनिवार सुबह अपने घर से रोजाना की तरह निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. वह पशु व्यवसायी था. रविवार सुबह पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि बलंगा के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. प्रारंभिक पूछताछ में शव का शिनाख्त संजय पूर्ति के रूप में किया गया. फिलहाल मृतक की पत्नी को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर गई. सायको थानेदार नरसिंह मुंडा ने आपसी विवाद के कारण हत्या किए जाने की आशंका जताई है. दावा किया है जल्द ही कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में आठ इंस्पेक्टर सहित 13 पुलिस अफसरों का तबादला

जिले में अपराधी बेलगाम
जिले में 4 अक्टूबर को ओतोंगओड़ा ग्राम प्रधान की भी हत्या सायको थानांतर्गत अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्याकांड का पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया था, लेकिन ग्राम प्रधान हत्याकांड पर पुलिस अब तक कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ रविवार को संजय की हत्या हुई है. इस माह में अब तक दो हत्याकांड से सायको पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है.

खूंटीः जिले में बेलगाम अपराधियों ने सायको में फिर एक हत्या को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बारूपीढ़ी निवासी संजय पूर्ति की बलंगा के समीप पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. अपराधियों ने घटना को देर रात अंजाम दिया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

देखें पूरी खबर

आपसी विवाद के कारण हत्या की आशंका
संजय पूर्ति शनिवार सुबह अपने घर से रोजाना की तरह निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा. वह पशु व्यवसायी था. रविवार सुबह पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी कि बलंगा के समीप एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. प्रारंभिक पूछताछ में शव का शिनाख्त संजय पूर्ति के रूप में किया गया. फिलहाल मृतक की पत्नी को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर गई. सायको थानेदार नरसिंह मुंडा ने आपसी विवाद के कारण हत्या किए जाने की आशंका जताई है. दावा किया है जल्द ही कारणों का खुलासा कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में आठ इंस्पेक्टर सहित 13 पुलिस अफसरों का तबादला

जिले में अपराधी बेलगाम
जिले में 4 अक्टूबर को ओतोंगओड़ा ग्राम प्रधान की भी हत्या सायको थानांतर्गत अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. हत्याकांड का पुलिस ने जल्द खुलासा करने का दावा किया था, लेकिन ग्राम प्रधान हत्याकांड पर पुलिस अब तक कुछ बोलने को तैयार नहीं है. वहीं दूसरी तरफ रविवार को संजय की हत्या हुई है. इस माह में अब तक दो हत्याकांड से सायको पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.