खूंटी: भाकपा माओवादी का एक दस्ता कोचांग पिकेट को टारगेट कर हमला करने पहुंचा था. लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. नक्सलियों ने पुलिस कैंप के पास से फायरिंग शुरू कर दी. लेकिन जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को खदेड़ दिया. पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग आधे घंटे तक गोलीबारी होते रही. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग गए.
इसे भी पढे़ं: नक्सलियों की तलाश में निकली टीम ने अफीम माफियाओं को दबोचा, 7 लाख का अफीम और 6 लाख रुपये बरामद
फायरिंग की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि दोनों तरफ से 200 से अधिक राउंड गोलियां चली. इस मुठभेड़ में कोई हताहत की जानकारी नहीं है. जिस जगह नक्सली पहुंचे थे उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अभियान चलाया जा रहा है. वहीं पूरी घटना की जांच चल रही है.
नक्सलियों ने रेल पटरियों को उड़ाया
शनिवार को भाकपा माओवादियों ने भारत बंद का एलान किया था. झारखंड के कुछ जिलों में नक्सलियों ने रेल की पटरियां को उड़ा दिया. खूंटी जिले में भी नक्सली बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था. लेकिन खूंटी एसपी के निर्देश पर सीआरपीएफ, कोबरा, जेजे सहित जिला बल के जवानों ने जंगलों समेत अन्य जगहों पर अभियान चलाया. जिसके कारण नक्सली घटना को अंजाम नहीं दे सके.