खूंटीः तोरपा थाना क्षेत्र में खूंटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सलियों के पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 6 कारतूस, 4 चंदा रसीद, 4 मोबाइल और एक मोटरसाइकल बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ेंःखूंटी में 2 लाख का इनामी नक्सली सामुएल कंडुलना गिरफ्तार, हथियार बरामद
गिरफ्तार नक्सलियों में दियांकेल सरना टोली के ललित तोपनो, अल्बर्ट तोपनो और नीरज लुगुन शामिल हैं. ये तीनों तोरपा के शहरी इलाके में सक्रिय हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ साथ लेवी वसूलने का काम करते हैं. एसपी अमन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्ता सूचना मिली था कि दियांकेल में बडरू टोली और सरना टोली के बीच कुछ संदिग्ध व्यक्ति घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर अभियान एसपी रमेश कुमार और डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम वहां पहुंची तो नक्सली भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तीनों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली पीएलएफआई संगठन के लिए लेवी वसूलने के साथ साथ संगठन विस्तार और नेटवर्किंग का काम करता था.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार ललित तोपनो साल 2019 से पीएलएफआई संगठन से जुड़ा था और लगातर नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहा था. एसपी ने बताया कि नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नक्सली संगठन सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठाये और आत्मसमर्पण करें. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि पिछले एक माह में सात बड़े नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.