खूंटीः जिले के मुरहू में हथियारबंद पीएलएफआई नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा और मारंगटोली स्थित पुल निर्माण स्थल पर तीन अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने उत्पात मचाया. घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः Maoists in Chatra: आधी रात को दो जेसीबी मशीन में लगाई गई आग, माओवादियों के नाम पर दी धमकी
बता दें कि मंगलवार देर रात एक ही बाइक पर सवार तीन हथिायार बंद नक्सली पुल निर्माण स्थल पर पहुंचे. पहले जेसीबी, बाइक और एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त किया. जेसीबी चालक और एक अन्य मजदूर को हॉकी स्टीक से मारकर जख्मी कर दिया. इसके बाद एक नक्सली थैले से देसी कट्टा निकालकर उसमें गोली भरने लगा, तब जेसीबी चालक समेत सारे लोग भाग खड़े हुए.
हथियारबंद नक्सलियों द्वारा उत्पात मचाये जाने की सूचना मजदूरों ने ठेकेदार को दी. ठेकेदार ने एसपी अमन कुमार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर तत्काल डीएसपी अमित कुमार, मुरहू के थानेदार चुड़ामणि टुडू और एसआई दिगंबर पांडेय पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. मामले पर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने नक्सली घटना से इंकार नहीं किया है लेकिन उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुल निर्माण करा रहे ठेकेदार से एरिया कमांडर राडुंग बोदरा उर्फ लंबू ने लेवी की मांग की थी. लेवी की रकम देने में देर करने के कारण नक्सली लंबू ने देर रात उत्पात मचा कर दहशत फैला दी. हालांकि डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि पीएलएफआई हो या कोई अपराधी संगठन जल्द ही मामले का खुलासा होगा और दोषी गिरफ्तार किए जाएंगे.